Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP में मंत्री के आॅफिस से मिली शराब की बोतल, कहा- ये है अखिलेश सरकार की विरासत

UP में मंत्री के आॅफिस से मिली शराब की बोतल, कहा- ये है अखिलेश सरकार की विरासत

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आॅफिस में कामकाज सुधारने पर काम कर रही है. इसके लिए आॅफिस समय पर आने और पान गुटखा न खाने जैसे कुछ निर्देश है. इसी बीच योगी सरकार के एक मंत्री के आॅफिस से देसी शराब की बोतल बरामद हुई है.

Advertisement
  • March 24, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आॅफिस में कामकाज सुधारने पर काम कर रही है. इसके लिए आॅफिस समय पर आने और पान गुटखा न खाने जैसे कुछ निर्देश है. इसी बीच योगी सरकार के एक मंत्री के आॅफिस से देसी शराब की बोतल बरामद हुई है.

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल के विधानसभा स्थिति आॅफिस में शराब की बोतल मिली है, जिसे लेकर बघेल ने यूपी की पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि बघेल को योगी सरकार में पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य विभाग सौंपा गया है.

सफाई के दौरान मिली बोतल
एस.पी. सिंह बघेल के आॅफिस से ये बोतल तब मिली जब वह सफाई करा रहे थे. तब विजिटिंग रूम में रखी टेबल की दराज में शराब की एक बोतल मिली. शराब की बोतल के पास ही पूर्व मुख्यमंत्री ​अखिलेश यादव की तस्वीर भी रखी हुई थी.

कानपुर चिड़ियाघर के जानवरों को नहीं मिल रहा है मीट

आॅफिस में शराब की बोतल मिलने से हंगामा मच गया. बंघेल ने इस घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें यह शराब की बोतल पिछली सरकार से विरासत में मिली है.

बघेल ने आगे कहा कि सरकारी दफ्तरों में शराब की बोतल मिलना पिछली सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है. ऐसा करना बिल्कुल अनैतिक है. मुख्यमंत्री के आदेश पर पहले हफ्ते सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

सीएम योगी के एक्शन का इफेक्ट, 110 सालों में पहली बार बंद रही लखनऊ की ‘टुंडे कबाबी’

तस्वीर साभार: aajtak.intoday.in

Tags

Advertisement