Jio beats Airtel Vodafone Idea: रिलायंस जियो ने एक बार फिर टेलिकॉम सेक्टर में बाजी मार ली है. एक बार फिर जियो के ग्राहक बाकि कंपनियों के मुकाबले बढ़े हैं. वहीं बाकि कंपनियों ने अपने ग्राहक तेजी से खो दिए हैं. अब रिलायंस जियो के पास टेलिकॉम के 13 मिलियन ग्राहक हैं.
नई दिल्ली. भारत में टेलिकॉम ग्राहक तेजी से बढ़ रहे हैं. सितंबर के महीने में देश में टेलिकॉम ग्राहक 2.32 मिलियन से बढ़कर 1,191.40 मिलियन हो गए हैं. ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में ज्यादा ग्राहक जियो से जुड़े हैं. वहीं वायरलेस ग्राहक भी 2.40 मिलियन से बढ़कर 1,169.29 मिलियन हो गए हैं. इस साल सितंबर में केवल रिलायंस जियो के ही ग्राहक बढ़े. इस महीने में वोडाफोन और आईडिया के सबसे ज्यादा ग्राहक कम हुए.
एक महीने में जियो को 5.44 प्रतिशत की बढ़त मिली है. अब जियो के कुल ग्राहक 13.02 हो गए हैं. वहीं एयरटेल और बीएसएनएल जैसी कई दिग्गज कंपनियों ने अपने ग्राहक खो दिए हैं. अगस्त 2018 के अंत में भारत में 1,189.08 मिलियन से सितंबर में 1,191.40 मिलियन तक टेलिकॉम ग्राहकों की वृद्धि हुई है. जहां एक ओर जियो के ग्राहकों में अभी भी तेजी से वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी ओर टेलिकॉम की बाकि बड़ी कंपनियां अपने ग्राहक खोती जा रही हैं. ग्राहकों में आई कमी के कारण रिलायंस टेलीकॉम को पिछले दिसंबर में अपनी टेलीकॉम सर्विस बंद करनी पड़ी.
वहीं ब्रॉडबैंड सर्विस के मामले में बीएसएनएल सबसे आगे है. बीएसएनएल के 9.15 मिलियन ग्राहक हैं वहीं एयरटेल के 2.24 मिलियन, अटरिया के 1.36 मिलियन, एमटीएनएल के 0.80 मिलियन और हैथवे के 0.75 ग्राहक हैं. जियो केवल 4जी नेटवर्क देता है. वायरलेस बॉड्रबैंड के मामले में जियो ही आगे है. जियो के पास 252.25 मिलियन ग्राहक हैं. इसमें एयरटेल के पास 97.05 मिलियन, वोडाफोन के पास 51.81 मिलियन, आईडिया के पास 47.89 मिलियन और बीएसएनएल के पास 10.97 मिलियन ग्राहक हैं.
Whatsapp Tricks and Tips: जानिए व्हाट्सएप पर डिलीट हो चुके मैसेज कैसे पढ़ें ?