ISRO HysIS satellite Launch Video: इसरो ने गुरुवार 29 नवंबर 2018 को अपना तीसरा सबसे बड़ा मिशन शुरू किया. इस मिशन में 30 विदेशी सैटेलाइट शामिल की गई. ये सैटेलाइट डिफेंस और खनिज पदार्थ की खोज जैसे कई तरह के कामों के लिए इस्तेमाल की जाएंगी. इन सैटेलाइट को इसरो ने रॉकेट पीएसएलवी-सी43 के जरिए अंतरिक्ष में भेजा.
श्रीहरिकोटा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भारत की पहली हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च कर दी है. इसके जरिए पृथ्वी को अंतरिक्ष से ज्यादा ध्यान से देखा जा सकता है. इस सैटेलाइट में अंतरिक्ष से किसी व्यक्ति और किसी सामान को दिखाने की क्षमता है. इसके जरिए भारतीय सीमाओं पर होने वाली किसी भी तरह की गलत हरकत को देखा जा सकता है.
ये आन्ध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी43 रॉकेट के द्वारा लॉन्च की गई. इस रॉकेट से पृथ्वी का निरीक्षण करने वाली भारतीय सैटेलाइट एचवाईएसआईएस और 29 अन्य विदेशी सैटेलाइट अंतरिक्ष भेजी गई. इनमें से 23 सैटेलाइट अमेरिका, और एक-एक सैटेलाइट निदरलैंड, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड और मलेशिया की हैं. पीएसएलवी की ये 45वीं यात्रा है. ये इसरो का तीसरा सबसे बड़ा मिशन है. ये मिशन दो घंटे चला. इसमें 641 किलो का वजन भेजा गया. आठ अलग-अलग देशों की एक माइक्रो और 29 नैनो सैटेलाइट अंतरिक्ष के 504 किमी ऑर्बिट में छोड़ी गई.
#ISRO launches #PSLVC43 carrying India's earth observation satellite #HysIS from Sriharikota today, also carries 30 overseas satellites from 8 Countries. pic.twitter.com/6rT3iL0Wnp
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 29, 2018
#Watch ISRO launches HysIS and 30 other satellites on PSLV-C43 from Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota. #AndhraPradesh pic.twitter.com/ZtI295a4cy
— ANI (@ANI) November 29, 2018
सैटेलाइट के काम के बारे में जानकारी देते हुए इसरो प्रमुख ने कहा, ‘ये सैटेलाइट डिफेंस, जमीन इस्तेमाल और खनिज पदार्थ की खोज जैसे कई तरह के कामों के लिए इस्तेमाल की जाएंगी.’ इसरो के मुताबिक इस सैटेलाइट का मुख्य काम पृथ्वी को साफ तौर पर दिखाना है. इन सैटेलाइट को अंतरिक्ष कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कॉन्ट्रेक्ट पर लॉन्च किया जा रहा है. इससे पहले इसरो ने चांद पर खनिज की खोज के लिए भी एक मिशन तैयार किया था. ये नया मिशन भी इसरो और भारत के लिए बेहद खास बताया जा रहा है.
PAN Card New rules: आयकर विभाग ने किए पैन कार्ड के नियमों में बदलाव, 5 दिसंबर 2018 से होंगे लागू
Pan Card Verification: खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन वेरिफिकेशन