IGNOU December Hall Ticket 2018: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू)में वार्षिक (टर्म एंड एग्जामिनेशन) परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. इग्नू में परीक्षाएं 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हैं. छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में वार्षिक परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार 1 दिसंबर से टर्म एंड एग्जामिनेशन परीक्षा शुरू होने जा रही हैं. इग्नू की परीक्षाओं जिसमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स और डिग्री कोर्स की सभी शामिल हैं. वार्षिक परीक्षा 1 से 31 दिसंबर तक चलेंगी.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने परीक्षा की तारीखों के ऐलान के साथ रोल नंबर (हॉट टिकट) भी जारी कर दिया है. छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इन परीक्षाओं में कुल 5,94,596 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. छात्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड के बिना छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे.
इग्नू ने छात्रों को परीक्षा से लेकर सूचना व नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. परीक्षा के लिए 861 सेंटर भी बनाए गए हैं. नोटिफिकेशन में विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि जो छात्र वेबसाइट से रोल नंबर डाउनलोड नहीं कर पा रहे वे अपने रिजनल सेंटर में जाकर संपर्क करें. साथ ही समय पर पहुंचने व रोल नंबर, फोटो व आईडी प्रूफ ले जाने के लिए भी कहा है.
IGNOU December Hall Ticket 2018: ऐसे करें इग्नू की परीक्षाओं का हॉल टिकट डाउनलोड
1) छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2) हॉल टिकट व एडमिट कार्ड के बने टैब व लिंक पर क्लिक करें.
3) सभी जानकारी भरें.
4) सब्मिट के बटन को दबाएं.
5) इसके बाद रोल नंबर डाउनलोड करें.
7th Pay Commission: अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों का घेराव करेंगे रेलवे कर्मचारी
RRB ALP Technician results 2018: जानें कब जारी होगा आरआरबी एएलपी परीक्षा 2018 का संशोधित रिजल्ट