Advertisement

फैमिली गुरु: ग्रहों का है आपके बालों की सेहत से खास कनेक्शन

बालों का आपके ग्रहों से है कनेक्शन. बाल उम्र से पहले सफेद क्यों होते हैं? क्यों रूखे हो जाते हैं? यहां तक की गंजापन भी ग्रहों से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
  • March 23, 2017 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बालों का आपके ग्रहों से है कनेक्शन. बाल उम्र से पहले सफेद क्यों होते हैं? क्यों रूखे हो जाते हैं? यहां तक की गंजापन भी ग्रहों से जुड़ा हुआ है.
 
अगर लग्न पर शनि की खराब दृष्टि हो जाए तो गंजापन, रूखापन और बालों में सफेदी रहती है. अगर लग्न पर राहु की बुरी नजर पड़ जाए तो रूसी की समस्या, सिर में फोड़े फुंसी या चकते बनने लगते हैं. 
 
इसी तरह अलग-अलग ग्रहों के कमजोर होने का आपके बालों पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन, कुछ उपाय अपनाकर इससे बचा जा सकता है. ग्रहों के बालों से कनेक्शन और उपायों के बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’. वहीं, आपको हाथों पर साक्षात् लक्ष्मी के संकेत के बारे में भी बताएंगे. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement