Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हर रोमियो शोहदा नहीं होता, मुख्यमंत्री जी ! इन 8 बातों पर भी गौर फरमाइएगा

हर रोमियो शोहदा नहीं होता, मुख्यमंत्री जी ! इन 8 बातों पर भी गौर फरमाइएगा

लखनऊ. पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय एंटी रोमियो अभियान की चर्चा हो रही है. हर जिले से खबरें आ रही हैं कि स्कूल, कॉलेज, दुकानों के पास से रोमियो को पकड़ा जा रहा है.  ऐसा ही एक और अभियान शुरू किया गया है जिसका नाम दिया जा रहा है एंटी चियर्स अभियान जिसमें सार्वजनिक […]

Advertisement
  • March 23, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ. पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय एंटी रोमियो अभियान की चर्चा हो रही है. हर जिले से खबरें आ रही हैं कि स्कूल, कॉलेज, दुकानों के पास से रोमियो को पकड़ा जा रहा है. 
ऐसा ही एक और अभियान शुरू किया गया है जिसका नाम दिया जा रहा है एंटी चियर्स अभियान जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर अब दारू पीने वालों को भी पुलिस पकड़ रही है. 
जब से योगी सरकार आई है तब से अवैध बूचड़खानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. हर जिले से खबरें आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश मे महीने भर में सब कुछ ठीक हो जाएगा. 
इतना ही नहीं सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा चबाने के खिलाफ भी फरमान सुना दिया गया है. प्लाष्टिक  के इस्तेमाल पर भी रोक लग गई है. टीवी चैनलों में योगी आदित्यनाथ के ‘नायक’ और यूपी पुलिस के सिंघम अवतार की तारीफ हो रही है. 
लेकिन इन सबके बीच भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को इन सवालों के बारे में भी सोचना चाहिए क्योंकि अगर कानून का फंदा अपराधियों पर अच्छा लगता है खुले में सांस लेने की आदी हो चुकी है.

क्या हैं वो सवाल

1- क्या पार्कों में बैठने वाला हर जोड़ा आपकी पुलिस की नजर में गड़बड़ कर रहा है. क्या स्कूल और कॉलेज के बाहर हर लड़का पुलिस की नजर में शोहदा है.
2- पुलिस होटलों पर छापा मार रही हैं. वहां कई प्रेमी जोड़े पकड़े जा रहे हैं जो आपसी सहमति से वहां गए होते हैं. जबकि इसी देश में सुप्रीम कोर्ट ने लिव-इन जैसे रिश्तों को मान्यता दे रखी है. 
3- आपने अध्यापकों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी. क्या इससे यूपी के सरकारी स्कूलों का स्तर सुधर जाएगा. आपने जिस दिन शपथ ली थी उसके दूसरे दिन कई जिलों से सामूहिक नकल की तस्वीरें आई थीं.
4-  आपने सरकारी दफ्तरों में पान मसाला और पान खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कई साल पहले आदेश दिया था कि यूपी में गुटखा को बंद कर दिया जाए फिर भी उसे धड़ल्ले से बेचा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मार से बचने के लिए कई रास्ते भी निकाल लिए गए. 
5- आपने अवैध बूचड़खाने पर रोक लगा दी. सीएम साहब आप शाकाहारी हो सकते हैं लेकिन पूरे प्रदेश को आप एक रात में शाकाहारी नहीं बना सकते हैंं. लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब की दुकान चल नहीं पा रही है. क्या आप लखनऊ की इस मशहूर दुकान पर ताला लगाना चाहते हैं.
6- क्या प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा देने भर से ही गाय की रक्षा की जा सकेगी. उन गायों का क्या जो हर रोज कांजी हाउस में भूख और बीमारियों से दम तोड़ रही हैं.
7- स्कूल-कॉलेजों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा देने से क्या स्कूलों में पढ़ाई होने लगेगी और सरकारी स्कूलों के बच्चे भी मेरिट में आने लगेंगे.
8- कहीं आपकी पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर नैतिकता की ठेकेदार तो नहीं बनती जा रही.
 

हालांकि डीजीपी जावीद अहमद ने आश्वासन दिया है कि पुलिस किसी को भी नैतिकता का पाठ नहीं पढ़ाएगी यानी मॉरल पुलिसिंग नहीं की जाएगी. लेकिन ये बातें थानें में कितनी मानी जाती हैं और पुलिसकर्मी इसका कितना मतलब निकाल पाते हैं ये भी आशंका से परे नहीं है.

Tags

Advertisement