Advertisement

Family Guru Jai Madaan: आर्थिक लाभ और तंगी दूर करने वाला पांच महाउपाय

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. इन उपाय को करने से जीवन की सभी परेशानी खत्म कर देंगी. किसी भी अनहोनी को टालना चाहते हैं. रोज इस चौपाई का हनुमानजी के सामने बैठ कर कम से कम एक माला जाप करें ऐसा करने से अनहोनी टल जाएगी

Advertisement
family guru on Karwa Chauth 2018
  • November 28, 2018 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है ये पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच महाउपाय जीवन के सभी कष्टों को दूर कर देंगे. पहला महाउपाय- क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर से सिंदूर का चोला चढ़ायें तथा मंदिर के ऊपर एक झंडा लाल रंग का लगा दें. झंडे के बीच में सिंदूर से लिखें ‘श्रीराम’ तथा नीचे सिंदूर से लिखें ‘बल बुद्धि विद्या देहु, मोरि हरहु कलेश विकार’ पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी

दूसरा महाउपाय- क्या शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं ? 1-1/4 किलो काले चने लोहे की नयी बाल्टी में डाल दें. पानी से भर दें. शुक्रवार की रात्रि यह प्रयोग करें. शनिवार की सुबह पानी वाली बाल्टी में अपनी छाया देखें। पानी घर के बाहर पीपल के पेड़ पर डालें. चनें बहुत शुद्ध पानी में, 1 मुट्ठी ‘ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’कहकर प्रवाहित करें. जब तक चने समाप्त न हो यह प्रयोग जारी रखें। बाल्टी किसी शनि के दान मागने वाले का 1-1/4 किलो सरसों के तेल डालकर, कुछ सिक्के डालकर दान करें.

तीसरा महाउपाय- क्या किसी भी अनहोनी को टालना चाहते हैं. रोज इस चौपाई का हनुमानजी के सामने बैठ कर कम से कम एक माला जाप करें “नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट. लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि बाट ”

चौथा महाउपाय- अगर आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा नहीं है. शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां तथा दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और शिक्षा के लिए कामना करें. पीछे मुड़कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं. इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें. यह उपाय माता-पिता भी अपने बच्चे के लिये कर सकते हैं.

पांचवा महाउपाय- क्या सौभाग्य साथ नहीं दे रहा. प्रतिदिन कम से कम एक रूपया जनकल्याण के लिए खर्च करें. आप एक गुल्लक बनालें जिसमें रोज का कम से कम एक रूपया डाल दें, महीने के आखिर में इस गुल्लक से पैसे निकाल कर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. सौभाग्य आपके कदम चूमेगा.

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय पति पत्नी और सास बहू का रिश्ता सुधरेगा

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय घर से सभी कलह करेंगे दूर

Tags

Advertisement