उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. लेकिन यूपी के मिर्जापुर के विशनपुर गांव में लोगों की मदद के लिए कोई पुलिस अधिकारी आगे नहीं आ रहा है. दरअसल शहर से जुड़ने के लिए गांव वाले पक्की सड़क बनवाना चाहते हैं, इसके लिए वे अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
@nsnwh @igzonevaranasi @Uppolice @Digmirzapur एसडीएम सदर द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण कर दोनो पक्षो को बुलाया गया है कार्यवाही प्रचलित है ।
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) August 11, 2016