नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही लोगों के घर का सपना पूरा करने के लिए अपने नए प्रोटेक्ट के लिए फार्म जारी करने वाली है. इस बीच खबर आ रही है कि इसके लिए डीडीए ने कुछ बैंक से टाई-अप किया है.
डीडीए ने जिन बैंको से टाई-अप किया है उन बैंको से आप आसानी से फॉर्म खरीद सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए इन बैंकों से सहायता ली जाएगी.
खबर के अनुसार डीडीए इसके लिए 8 बैंकों की सहायता ले रहा है ये बैंक हैं ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी की 6 शाखाओं में ये फ़ॉर्म आसानी से मिल जाएंगे.
खास बात यह है कि फॉर्म के दौरान अगर किसी तरह की कोई गलती होती है. यानि आपके अकाउंट से पैसे कट जाएं और फॉर्म न भरा जाए ऐसी स्थिति में ये बैंक आपके पैसे वापस कर देगी. इसके लिए आपको कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है.
इस बार डीडीए फ़ॉर्म की कीमत 150 रुपये रखी गई है. अगर ऑनलाइन फ़ॉर्म डाउनलोड किया जाता है, तो उसे जमा करवाते वक़्त आप इस फीस को भर सकते हैं.