Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटे तैमूर से ज्यादा पति को प्यार करती हैं करीना कपूर !

बेटे तैमूर से ज्यादा पति को प्यार करती हैं करीना कपूर !

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और नवाब सैफ अली खान की सबसे फेवरेट प्लेस लंदन है ये तो सबको पता लेकिन इतना पसंद कि करीना ने अपने बेटे तैमूर को छोड़कर अपने पति सैफ से मिलने पहुंच गईं ये शायद ही कोई सोच सकता है.

Advertisement
  • March 23, 2017 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और नवाब सैफ अली खान की सबसे फेवरेट प्लेस लंदन है ये तो सबको पता लेकिन इतना पसंद कि करीना ने अपने बेटे तैमूर को छोड़कर अपने पति सैफ से मिलने पहुंच गईं ये शायद ही कोई सोच सकता है.
 
अंग्रेजी पॉर्टल बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक फिलहाल लंदन में सैफ अली खान फिल्म ‘शेफ’ की शूटिंग कर रहे हैं और करीना उनके साथ समय बिताने के लिए लंदन गईं हैं. हाल ही में करीना अकेले एयरपोर्ट पर दिखीं थीं.
 
हालांकि करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सैफ चाहते हैं कि तैमूर के पास हमेशा दोनों में से कोई होना चाहिए. लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा.
 
बता दें कि करीना अपने प्रेग्नेंसी के समय बहुत एक्टिव थीं. उस समय उन्होंने फोटोशूट, एडवर्सटीजमेंट, पार्टी, फैमिली डिनर सब कुछ किया था. तैमूर को जन्म देने के बाद भी करीना तुरंत एक्टिव हो गई थीं. सैफ फिलहाल ‘शेफ’ की शूटिंग में बिजी हैं. ‘शेफ’ 2014 की अमेरिकन फिल्म ‘शेफ’ का ऑफिशियल रीमेक है.
 

Tags

Advertisement