Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘गुलाबी आंखे जो तेरी देखी.. नशे में जमकर थिरकीं सोनाक्षी सिन्हा, देखें ‘नूर’ का नया गाना

VIDEO: ‘गुलाबी आंखे जो तेरी देखी.. नशे में जमकर थिरकीं सोनाक्षी सिन्हा, देखें ‘नूर’ का नया गाना

बॉलीवुड के महानायक राजेश खन्ना का गाना 'गुलाबी आंखे जो तेरी देखी...' तो आपको याद ही होगा. यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. लेकिन अब बॉलीवुड की अकीरा इस गाने को नए अंदाज में लेकर वापस आई हैं.

Advertisement
  • March 23, 2017 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक राजेश खन्ना का गाना ‘गुलाबी आंखे जो तेरी देखी…’ तो आपको याद ही होगा. यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. लेकिन अब बॉलीवुड की अकीरा इस गाने को नए अंदाज में लेकर वापस आई हैं. 
 
दरअसल, बॉलीवुड की ‘अकीरा’ सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही ‘नूर’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है. जिसका टाइटल है ‘गुलाबी आंखें जो तेरी… ‘ और जिसका नाम है ‘गुलाबी 2. 0’
 
आर डी बर्मन की कंपोजिशन में मोहम्मद रफ़ी का के गाये इस गाने ” गुलाबी आंखें जो तेरी… ‘ पर 47 साल बाद सोनाक्षी अगल अंदाज में झूमती नजर आ रही हैं. इस गाने में सोनाक्षी अपनी मस्ती में मस्त जाम के नश में जमकर थिरकती नजर आ रही है.

 
इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया है. इसके अलावा अमाल तुलसी कुमार और यश नार्वेकर ने इसे साथ में मिल कर गाया है. बता दें कि अपनी इस फिल्म ‘नूर’ में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. उनकी यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement