Tanushree Dutta-Nana Patekar MeToo: फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा एक्टर नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न आरोपों के बाद मुंबई पुलिस ने डेजी शाह को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है. साल 2008 में नाना पाटेकर ने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर तनुश्री दत्ता के साथ अश्लील हरकत की थी. उस समय डेजी शाह फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेन्ट थीं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Tanushree Dutta MeToo: फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा एक्टर नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपो की छानबीन मुंबई पुलिस ने शुरू कर दी है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री डेजी शाह को समन भेजा है. पुलिस ने डेजी शाह का बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि डेजी शाह जल्द ही अपना बयान मुंबई पुलिस को रिकॉर्ड करवाएंगी. नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के साथ हॉर्न ओके फिल्म के सेट पर अश्लील हरकत की थी.
खबरों के मुताबिक तनुश्री दत्ता के साथ जब ये घटना हुई तो उस समय डेजी शाह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेन्ट थीं और वह मौक पर मौजूद थीं. तनुश्री दत्ता ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर भी आरोप लगाए हैं. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने गणेश आचार्य को नोटिस भेजा था जिसके जवाब में गणेश आचार्य ने कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं. मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, हम घटना के दौरान सेट पर उपस्थित हर व्यक्ति का बयान रिकॉर्ड करेंगे, पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि डेजी शाह को बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया गया है.
वहीं एक चैनल से बात करत हुए डेसी शाह ने कहा था कि मैं कोरियोग्राफर की असिस्टेन्ट थी, मैं इस घटना के बारे में कुछ नहीं जानती हूं, मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती, मुझे नहीं पता कि फिल्म के सेट पर क्या हुआ और क्या नहीं हुआ? गौरतलब है कि साल 2008 में हॉर्न ओके प्लीज फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने एक आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान तनुश्री दत्ता के साथ अश्लील हरकत की. जब तनुश्री दत्ता ने इसके बारे में बताया तो तनुश्री को फिल्म से निकाल दिया गया था.