Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Photo: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. पहली रस्म प्रियंका चोपड़ा के मुंबई वाले घर पर हुई. इस रस्म के लिए सभी विदेशी मेहमान देसी अंदाज में तैयार हुए और पूजा की. निक जोनास का पूरा परिवार इस पूजा में शामिल हुआ.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जोधपुर के उम्मैद भवन में होने वाली ये शादी हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों के रिवाज के अनुसार होगी. 2 दिसंबर को हिंदू धर्म के अनुसार और 3 दिसंबर को ईसाई धर्म के अनुसार ये शादी होगी. बुधवार 28 नवंबर से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं. शादी की पहली रस्म थी प्रियंका के मुंबई के वर्सोवा स्थित पुराने घर में होने वाली पूजा. ये पूजा प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने रखवाई.
इस पूजा के लिए प्रियंका और निक जोनास मुंबई पहुंचे. निक का पूरा परिवार भी इस पूजा में शामिल हुआ. इस रस्म के लिए विदेशी मेहमान देसी अंदाज में नजर आए. इस पूजा के लिए प्रियंका ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ऑफ व्हाइट कलर का सलवार-सूट और निक ने पिंक कलर का कुर्ता पयजामा पहना था. वहीं निक के भाई ने नीले रंग का कुर्ता पयजामा और उनकी गर्लफ्रेंड ने लाल रंग का भारतीय सूट पहना था.
Priyanka Chopra arrives at her residence in Mumbai with her fiance Nick Jonas. The couple is tying the knot on 2nd December at Umaid Bhawan Palace in Rajasthan's Jodhpur. pic.twitter.com/KyoOJYDYoh
— ANI (@ANI) November 28, 2018
पूजा के बाद दोनों परिवार शादी की आगे की रस्मों के लिए जोधपुर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि पहले शादी से पहले होने वाली रस्में मेहरानगढ़ किले में होनी थी लेकिन अब सुरक्षा कारणों से वेन्यू को बदल दिया गया. अब सभी रस्में उम्मैद भवन में होंगी. प्रियंका और निक की शादी की रस्में पांच दिनों तक चलेंगी और तब तक के लिए उम्मैद भवन आम जनता के लिए बंद रहेगा. यहां तक की प्रियंका ने अपने दोस्तों और परिवार वालों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को काम दिया है.