गृह मंत्रालय न मिलने से नाराज केशव मौर्य आज मिलेंगे पार्टी आलाकमान से

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्लूडी मंत्री बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में आज पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि कभी मुख्यमंत्री रेस में सबसे आगे रहे मौर्य अपने मंत्रालय से खुश नहीं हैं. केशव प्रसाद मौर्य गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते थे लेकिन योगी ने उसको […]

Advertisement
गृह मंत्रालय न मिलने से नाराज केशव मौर्य आज मिलेंगे पार्टी आलाकमान से

Admin

  • March 23, 2017 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्लूडी मंत्री बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में आज पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि कभी मुख्यमंत्री रेस में सबसे आगे रहे मौर्य अपने मंत्रालय से खुश नहीं हैं.
केशव प्रसाद मौर्य गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते थे लेकिन योगी ने उसको अपने पास रख लिया है. वहीं दिनेश शर्मा की भी नाराजगी की खबरें हैं. वह वित्त मंत्रालय चाहते थे उनको उच्च शिक्षा मंत्रालय दिया गया है.
हालांकि सरकार में दोनों को उप मुख्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. फिर भी मंत्रालय के बंटवार से दोनों ही नेता खुश नहीं है. विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य ने काफी मेहनत की है और ओबीसी वोटों को अपने पाले में करने के लिए उन्होंने कई सभाएं और यात्रा की है.
फूलपुर से सांसद मौर्य को विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले ही प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया था उसके बाद उन्होंने पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए जी-जान से मेहनत की थी और नतीजे आने के बाद उनका सीएम पद के लिए नाम लगभग तय माना जा रहा था.
लेकिन पार्टी आलाकमान ने आखिरी वक्त में हिंदुत्व की बयार में बहकर योगी के नाम का ऐलान कर दिया गया. फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि क्या बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद केशव प्रसाद मौर्य का मंत्रालय बदला जाएगा.

Tags

Advertisement