जबलपुर : जबलपुर मंगलवार को एक अनूठी शादी का साक्षी बना. यहां एक डॉक्टर दूल्हा अपनी दिव्यांग दुल्हन को गोद में उठाकर कलेक्ट्रेट में कोर्ट मैरिज करने पहुंचा. कलेक्ट्रेट में इस जोड़े को आर्शीवाद देने वालों की भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने तो माला पहनाकर भी इस जोड़े का स्वागत किया.
दिव्यांग युवती मीना (27) को डॉ. समीरन बाला (25) ने जीवन साथी बनाकर अपने प्यार को मंजिल दी है. जब डॉ. समीरन दिव्यांग दुल्हन मीना को गोद में लेकर एडीएम सुरेन्द्र कथूरिया के समक्ष मैरिज कोर्ट पहुंचे. तमाम तरह की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी थीं, लिहाजा दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और ताउम्र एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें दोहराईं. एडीएम कथूरिया ने भी मैरिज सर्टिफिकेट सौंपते हुए उन्हें नई जिन्दगी की शुभकामनाएं दीं. इस शादी से मीना का परिवार बेहद खुश है.
बता दें कि कोलकाता निवासी समीरन बाला पेशे से एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं. करीब एक साल पहले समीरन मीना पटेल के घर उनकी मां का इलाज करने गए थे. इसी दौरान उन्हें मीना पहली नजर में इतनी पसंद आईं कि उन्होंने मीना को जीवनसाथी बनाने का फैसला ले लिया.
बंगाली ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले समीरन ने पटेल जाति की मीना से शादी के लिए पहले अपने परिवार को राजी किया और फिर मीना के परिवार से उसका हाथ मांगा. जाति के बंधन से ऊपर उठकर बेटी के भविष्य को देखते हुए मीना के परिवार ने शादी के लिए रजामंदी दे दी.