Advertisement
  • होम
  • खेल
  • तमिल मूल के इंग्लिश क्रिकेटर की सीने में बॉल लगने से मौत

तमिल मूल के इंग्लिश क्रिकेटर की सीने में बॉल लगने से मौत

क्रिकेट के मैदान पर लगने वाली चोट से खिलाड़ियों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामले में तमिल मूल के इंग्लैंड के क्रिकेटर बावलन पथमनाथन की मैदान पर लगी चोट से मौत हो गई. पथमनाथन ब्रिटिश तमिल लीग में मनीपे पेरिश स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से बैटिंग कर रहे थे. उसी दौरान उनके सीने पर बॉल लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. ब्रिटिश तमिल क्रिकेट लीग की वेबसाइट के मुताबिक पथमनाथन श्रीलंका के जाफना के हार्ट्ले कॉलेज में पढ़ चुके थे.

Advertisement
  • July 7, 2015 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. क्रिकेट के मैदान पर लगने वाली चोट से खिलाड़ियों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामले में तमिल मूल के इंग्लैंड के क्रिकेटर बावलन पथमनाथन की मैदान पर लगी चोट से मौत हो गई. पथमनाथन ब्रिटिश तमिल लीग में मनीपे पेरिश स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से बैटिंग कर रहे थे. उसी दौरान उनके सीने पर बॉल लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. ब्रिटिश तमिल क्रिकेट लीग की वेबसाइट के मुताबिक पथमनाथन श्रीलंका के जाफना के हार्ट्ले कॉलेज में पढ़ चुके थे.

कहां खेल रहे थे?
बावलन इंग्लैंड के सरे इलाके में लॉन्ग डिटन रीक्रिएशन ग्राउंड में मैच खेल रहे थे. साउथ ईस्ट कोस्ट एंबुलेंस सर्विस की तरफ से बताया गया, ‘हमें ग्राउंड में बुलाया गया. हमने दो एंबुलेंस और दो कार और एक एयर एंबुलेंस मौके पर भेजी. स्टेडियम में ही खिलाड़ी का शुरुआती ट्रीटमेंट किया गया. उसके बाद खिलाड़ी को गंभीर खतरे के बीच किंगस्टन अस्पताल ले जाया गया.’
क्लब का बयान
मनीपे पेरिश स्पोर्ट्स क्लब ने फेसबुक पेज पर जारी बयान में कहा, बावलन अब हमारे बीच नहीं है. उसके सीने पर गेंद लगी थी. हमारा क्लब क्रिकेटर की मौत से सदमे में है.

एजेंसी इनपुट भी

Tags

Advertisement