Advertisement
  • होम
  • टेक
  • सिर्फ 49 रुपये में ऐसे पाएं Jio प्राइम मेंबरशिप

सिर्फ 49 रुपये में ऐसे पाएं Jio प्राइम मेंबरशिप

अगर आपने अभी तक जिओ प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब जिओ के ग्राहक सिर्फ 49 रुपये में जिओ प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं.

Advertisement
  • March 22, 2017 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर आपने अभी तक जिओ प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब जिओ के ग्राहक सिर्फ 49 रुपये में जिओ प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं.
 
रिलायंस जिओ का ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर 31 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. इसमें ग्राहकों को फ्री डेटा, कॉल्स और एसएमएस की सुविधा मिल रही है. इसके बाद अब कंपनी प्राइम मेंबरशिप स्कीम का जमकर प्रचार कर रही है. 99 रुपये में ग्राहक जिओ प्राइम सब्सक्रिप्शन करके कंपनी के ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर में मिलने वाले फायदे को एक साल तक यानि 31 मार्च 2018 तक चालु रख सकते हैं. 
 
 
कैशबैक ऑफर
हालांकि 99 रुपये का जिओ प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद 1 अप्रैल 2017 से ग्राहकों को हर महीने रीचार्ज करवाना होगा. लेकिन अब ग्राहक ई-वॉलेट मोबिक्विक से भी जिओ प्राइम मेंबरशिप में छूट प्राप्त कर सकते हैं. मोबिक्विक जिओ मेंबरशिप पर कैशबैक ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत, ग्राहक 99 रुपये की बजाए इसे सिर्फ 49 रुपये में पा सकता है.
 
PRIMENEW
मोबिक्विक के ऑफर के मुताबिक पहली बार मोबिक्विक इस्तेमाल करने वाले यूजर जिओ मेंबरशिप के लिए 99 रुपये का रीचार्ज करने पर ‘PRIMENEW’ कोड इस्तेमाल कर 50 रुपये का सुपरकैश हासिल कर सकते हैं. जिससे ग्राहकों को 49 रुपये में ही जिओ प्राइम के मेंबर बन सकते हैं.
 
वहीं मोबिक्विक के मौजूदा यूजर ‘PRIME’ कोड का इस्तेमाल कर 20 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं. जिससे वो 79 रुपये में जियो प्राइम के मेंबर बन सकते हैं. इसके अलावा, 150 रुपये की कीमत वाला बस वाउचर भी उन्हें मिलेगा. बता दें कि यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए है.

Tags

Advertisement