गुरुग्राम : मेट्रीमोनियल साईट के सहारे दोस्ती कर शादी का वायदा करके लाखों की चपत लगाने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. ये गिरोह खासकर हाई प्रोफाइल लड़कियों, तलाकशुदा माहिलाओं को अपना निशाना बनाता था.
शुरुआती जांच में पुलिस के हत्थे दो नाइजीरियन और एक असम की रहने वाली लड़की चढ़ी है, जो इस पूरे नेटवर्क को चला रही थी. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे गहन पूछताछ के दौरान कुछ और अहम मामलों का खुलासा होगा.
फर्जी आईडी से खोलते हैं खाता
पुलिस की गिरफ्त में आए इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग काम में माहिर हैं. उनमें से एक हिलरी नामदी ओकोली फेसबुक या फिर मेट्रोमोनियल साइट पर ऐसी लड़कियों की प्रोफाइल खंगालता है, जो विदेश में सेटल होने का सपना देखती हैं.
हिलरी उन लड़कियों से दोस्ती बढ़ाता है और फिर उन्हें प्यार के जाल में फंसा कर शादी का सपना दिखता है. इस दौरान गिरोह में शामिल असम की रहने वाली रीना वासू मैत्री फर्जी आईडी के सहारे बैंक में खाता खोलती है और उस बैंक खाते को हिलरी के गैंग को 10 हजार रुपए में बेच देती है.
युवती की शिकायत पर भंडाफोड़
इस नाइजीरियन गैंग का भंडाफोड़ गुरुग्राम की रहने वाली एक युवती की शिकायत के बाद हुआ. गुरुग्राम के सिटी थाना इलाके की रहने वाली पेशे से इंजीनियर युवती ने पुलिस को इस मामले में शिकायत की थी.
युवती ने आरोप लगाया था कि इंग्लैंड के रहने वाले एक शख्स ने उसके साथ मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती की और फिर एयरपोर्ट पर फंसने का हवाला देकर साढ़े नौ लाख रुपए दिल्ली के इंडियन बैंक के अलग अलग खाते में जमा कराए. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया है.