Shah Rukh Khan Performance Video Hockey World Cup 2018 Inauguration: पुरुष हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह 2018 के भव्य कार्यक्रम में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने खूब रंग जमाया. शाहरुख खान परफॉर्मेंस वीडियो व डांस वीडियो खूब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सबसे खास शाहरुख खान का अंदाज था. जब वह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास अपनी फिल्म के डायलॉग (70 मिनट) से बढ़ाते हैं.
भुवनेश्वर. ओडिशा में पुरुष हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह 2018 खूब धूमधाम से हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी खूब रंग जमाया. शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ए आर रहमान ने इस मौके पर खूब धूम जमाई. शाहरुख खान की परफॉर्मेंस वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त छाया हुआ है. उन्होंने इस मौके पर सीएम नवीन पटनायक का आशीर्वाद भी लिया जिसकी तस्वीर खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुई .
पुरुष हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान ने स्टेज शेयर किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी फिल्म चक दे इंडिया का डायलॉग बोला. वह कहते हैं कि सत्तर मिनट, सत्तर मिनट है तुम्हारे पास शादय जिंदगी के खास सत्तर मिनट, आज तुम अच्छा खेलो या बुरा, ये सत्तर मिनट तुम्हें जिंदगी भर याद रहेंगे, तो कैसे खेलना है, आज मैं तुम्हें नहीं बताउंगा… बस इतना कहूंगा, कि आज और ये सत्तर मिनट जी भर कर खेल लो, क्योंकि इसके बाद आने वाली जिंदगी में चाहे कुछ सही हो या नहीं, चाहे कुछ रहे या न रहे, तुम हारो या जीतो लेकिन ये सत्तर मिनट तुमसे कोई नहीं छीन सकता, कोई नहीं…
इस शानदार डायलॉग से शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया. बता दें शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया हॉकी खेल पर ही आधारित थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी. वहीं शाहरुख खान का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें शाहरुख खान ए आर रहमान के साथ हॉकी स्टिक पकड़े डांस करते दिख रहे हैं.
ChakDe India is the most powerful movie ever made in the sports genre. Its Title song has become the national sports song, 70-minute dialogue is used for influencing. It's been more than a decade & still sports acknowledge CDI (SRK). Legendary Movie!#OdishaHockeyWCInauguration pic.twitter.com/4sipMJgfgF
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) November 27, 2018
@iamsrk Attend The #OdishaHockeyWCInauguration #HWC2018 ! 💫💥 pic.twitter.com/ec3FfFPBI0
— ๓໐น๓itค 🌻 (@iammou__srkian) November 27, 2018
https://twitter.com/royalsrkian/status/1067453015123099648