महाराष्ट्र में हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ सरकार सख्त, 370 डॉक्टर सस्पेंड

मुंबई:  समूचे महाराष्ट्र में इन दिनों डॉक्टरों पर आये दिन हो रहे हमलो को लेकर सड़क पर उतरे डॉक्टरों के खिलाफ अब महाराष्ट्र सरकार ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. हाईकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखकर महाराष्ट्र सरकार ने सभी हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नागपुर के मेडिकल अस्पताल […]

Advertisement
महाराष्ट्र में हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ सरकार सख्त, 370 डॉक्टर सस्पेंड

Admin

  • March 22, 2017 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई:  समूचे महाराष्ट्र में इन दिनों डॉक्टरों पर आये दिन हो रहे हमलो को लेकर सड़क पर उतरे डॉक्टरों के खिलाफ अब महाराष्ट्र सरकार ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. हाईकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखकर महाराष्ट्र सरकार ने सभी हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नागपुर के मेडिकल अस्पताल में अबतक 370 डॉक्टरों को तत्काल सेवा से निलंबित कर दिया है जिसका आदेश सभी को व्यक्तिगत रूप से दे दिया गया है. आदेश प्राप्त होते ही डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है.
 
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से राज्य के हजारो डॉक्टर अपनी मांग को मनवाने के लिए सड़को पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है. जिसकी वजह से अस्पताल में आ रहे मरीजो को इसका खामियाजा भगतन पड रहा है और जनता हलकान होकर इधर से उधर इलाज की तलाश में भटक रही हैं.  
 
 
 
मंगलवार को ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने डॉक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल को अवैध बताते हुए इसका विरोध किया था और डॉक्टरों से अपने काम पर लौटने का आग्रह भी किया था मगर अबतक महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखे हुए है.
 
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह तक कह दिया की डॉक्टरों द्वार की जा रही हड़ताल की कोई बेजा वजह हमें दिखाई नहीं देती और अगर डॉक्टरों को उनपर हो रहे हमलो से डर लगता है तो वे नौकरी छोड़ दे. हाईकोर्ट द्वारा दिए गए इस सख्त आदेश के बावजूद अबतक डॉक्टर अपने काम पर नहीं लौटे है. 
 

Tags

Advertisement