Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 28 November 2018 Full Episode Written Updates: क्या आरोही बनेगी दीप की खतरनाक साजिश का शिकार

Ishq Mein Marjawan 28 November 2018 Full Episode Written Updates: क्या आरोही बनेगी दीप की खतरनाक साजिश का शिकार

ishq Mein Marjawan 28 November 2018 Full Episode Written Update सीरियल की पूरी कहानी बिलकुल बदल गई है. दीप के हाथ में पूरी बाजी आ जाती है वो ना सिर्फ आरोही को भूखे कुत्तों के सामने फेंकने का प्लान बनाता है बल्कि तारा को भी जान से मारना चाहता है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 28 November 2018 Full Episode Written Update: is aarohi once again hurt by deep planishq Mein Marjawan 28 November 2018 Full Episode Written Update: is aarohi once again hurt by deep plan
  • November 28, 2018 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 28 November 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 आरोही एक अंजान कमरे में कश्यप के बोलने पर जाती है जहां उसके अंदर जाते ही दरवाजा अपने आप बंद हो जाता है वो सोचती है कि उसके साथ कुछ गलत होने वाला है. और उसका अंदाजा सही निकलता है. आरोही पर एक एक कर कई वार होते हैं. वो समझ जाती है कि इन सब के पिछे दीप का हाथ है. आरोही दीप से सामने आने के लिये कहती है. दीप उससे कहता है कि वो हमेशा उसके सामने ही रहा है उल्टा वो उससे छुप रही है. आरोही को दीप कहता है कि उसके पास सिर्फ पांच घंटे हैं अपने को बचाने के लिये. आरोही वहां से वापस घर लौट आती है. 

7.35 विराट किसी से फोन पर घर के विषय पर बात कर रहा होता है वो उससे कहता है कि वो इस घर को उससे खरीदना चाहता है उतने में वहां तारा आ जाती है वो उससे कहती है कि क्या उसे पता चला की घर किसने खरीदा है लेकिन विराट उससे कल की बात पर नराज होता है कल तारा ने विराट को चांटा मारा था. तारा समझ जाती है विराट उससे नराज है. वो विराट से माफी मांगती है विराट उसे माफ कर देता है और कहता है कि उन लोगो के खुशखबरी की बात है घर किसी के नाम नही है और अब विराट उस घर को खरीद कर उसका नाम फिर से रायचंद मेंशन रख देदा जिसे दीप ने अपनी मां के नाम कर दिया था. 

Kumkum Bhagya 17 April 2018 Full Episode Written Updates: अवंतिका बन क्या सिमोनिका हड़प लेगी अभि की संपत्ती

7.40 दीप का आज के सिरियल में बिलकुल अनोखा रूप देखने को मिलेगा. वो पूरी तरह से अपने पर साजिश करने वाले एक एक को मारने का मन बना चुका है. विराट घर में बैठकर दारू पीता है वो अपनी जीत का जश्न मना रहा होता है दीप की मां को उसके इस व्यवहार से आश्चर्य होता है वो उसे ऐसा करने से मना करती है लेकिन विराट उसे डांट कर भगा देता है इतने में विराट के फोन पर मैसेज आता है कि वो टीवी देखे विराट जैसे ही टीवी खोलता है वो देखता है कि दीप को कोर्ट ने ना सिर्फ निर्दोश साबित कर दिया है बल्कि उसकी सारी प्रापर्टी भी उसके नाम कर दी है जिसके बाद विराट की उस कंपनी को भी फर्जी करार कर दिया जाता है जिससे उसने ये सारा घोटाला किया था. विराट के बैंक से भी उसका बैलेंस खाली होने का मैसेज आ जाता है. 

7.45  तारा आरोही के उस फोन पर उसे वीडियो कॉल करती है जिस फोन को वो लैला बनकर इस्तेमाल करती थी. तारा उसे कहती है कि वो जान गई है कि आरोही ही लैला है वो आरोही को एक सुनसान जगह पर ये बोलकर बुलाती है कि उसके पास उसके बच्चे से जुड़े कुछ राज है. अपने बच्चे की बात सुनकर आरोही वहां जाने के लिये तैयार हो जाती है. अभिमन्यु उसे समझाने की कोशीश करता है कि तारा की ये कोई चाल है लेकिन आरोही नही मानती है. 

7.50 अभिमन्यु आरोही से पहले वहां पहुंचता है लेकिन उसे वहां तारा की जगह दीप मिलता है वो उसे कहता है कि उसने नौकर होकर मालिक का अपमान किया है. अभिमन्यु ने दीप को घर से धक्के देकर निकाला था दीप उसी की बात कर रहा होता है. अभिमन्यु से दीप कलई कला से लड़ाई करने की बात करता है और वो दोनो लड़ते भी है जिसमें दीप की जीत हो जाती है और वो उसे बंधक बना कर जहां ले जाता है वहां पहले से ही अभिमन्यु की गुरूमां बंदी होती है. अभिमन्यु उसे उन्हे छोड़ देने की गुजारिश करता है लेकिन दीप नही मानता है. 

Ishq Mein Marjawan 27 November 2018 Full Episode Written Updates: दीप का बदला किसे करेगा बर्बाद

7.55 दीप अभिमन्यु को बंदी बनाने के बाद तारा के पास आता है वो उसे कहता है कि वो भले ही सोच रही हो कि वो सारे खेल की खिलाड़ी है लेकिन सारा गेम वो ही खेल रहा है. तारा किसी को बोलकर आरोही के सामने कुत्ते छोड़ने वाली थी लेकिन अब वो कुत्ते दीप को मालिक मान रहे थे.दीप तारा को वो कपड़े पहना देता है जो तारा ने लैला की पोशाक उन लोगो को सुंघाई थी जिससे वो आरोही पर हमला कर दे. दीप तारा पर बम बांध देता है और उसे छोड़ देता है. दीप कहता है कि तारा के पैर जैसे ही रूकेंगे बम फट जाएगा. और अगर वो बम हटाने की कोशीश करेगी तब भी बम फटेगा. 

8  तारा को बम लगा कर भगाने के बाद दीप आरोही को देखता है और उन कुत्तों को आरोही को दिखा कहता है कि ये ही उन लोगो का शिकार है वो कहता है कि अब वो कुत्ते आरोही को ज़िदा खा जाएगे और उन कुत्तों को वो आरोही के पीछे छोड़ देता है. अब दीप की नजर आरोही और तारा दोनो पर होती है वो कहता है कि उसे धोखा देने वालों का यही हाल होता है. 

 

Tags

Advertisement