देवबंद: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मुस्लिम बहुल देवबंद से विधायक बने बीजेपी नेता बृजेश सिंह ने खुद ही इलाके का नाम बदलकर देववृंद कर दिया और इस नाम से पोस्टर भी लगवा दिए. देवबंद से विधायक चुने जाने के बाद, बृजेश सिंह ने लोगों का आभार जताते हुए कई जगहों पर पोस्टर लगवाए हैं. जिसमें देवबंद को देववृंद लिखा गया है.
बता दें कि बृजेश सिंह ने कहा था कि वो देवबंद का नाम देववृंद करने की मांग विधानसभा में उठाएंगे. उससे पहले, पोस्टर में उन्होंने खुद ही देववृंद लिखवाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा था कि देवबंद के नाम को बदलने की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि देवबंद महाभारत से संबंधित है ना कि दारूल उलूम देवबंद से.
उन्होंने कहा कि महाभारत काल में देवबंद शहर देववृंद के नाम से ही जाना जाता था. पांडव अपने अज्ञातवास के दौरान यहां एक वर्ष तक रुके थे. जिसके प्रमाण सर्वविदित हैं. ऐसे में जरूरत है कि लोगों को इस ऐतिहासिक तथ्य से रूबरू कराया जाए. ऐसे में देवबंद का नाम बदलकर देववृंद किया जाना चाहिए. बृजेश ने कहा था कि यह कोई हिंदु-मुस्लिम का मुद्दा नहीं है. मेरे खुद का गांव जोदड़ाजत रणखांडी गांव का हिस्सा है. महाराभारत का रण यहीं से शुरु हुआ था. मेरठ के पास हस्तिनापुर से कुरुक्षेत्र के लिए पांडव मेरे गांव से होकर ही गुजरे थे.
बता दें कि लखनऊ से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित देवबंद में इस्लामिक तालीम का सबसे बड़ा संस्थान हैं. देवबंद में मुस्लिमों की आबादी तकरीबन 65 फीसदी है और यहां से बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां देश भर के मुस्लमान धार्मिक शिक्षा लेने आते हैं.