Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: जब अचानक शाहरुख ने देखा अपने ही घर में ‘भूत’

VIDEO: जब अचानक शाहरुख ने देखा अपने ही घर में ‘भूत’

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने ही घर में भूत से पाला पड़ गया. अचानक से भूत देखकर शाहरुख के होश उड़ गए क्यों कि शाहरुख मानते हैं कि भूत जैसा कुछ इस दुनिया में नहीं होता. अब आप सोचेंगे कि ऐसे कैसे भूत की हिम्मत बढ़ गई जो शाहरुख के घर 'मन्नत' में घुस गया तो आपको बता दें कि शाहरुख के घर में घुसने वाला भूत कोई और नही बल्कि 'फिल्लौरी' की शशि भूत थी. जी हां आप सही समझे 'फिल्लौरी' की शशि यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, शाहरुख के घर गईं थी.

Advertisement
  • March 22, 2017 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने ही घर में भूत से पाला पड़ गया. अचानक से भूत देखकर शाहरुख के होश उड़ गए क्यों कि शाहरुख मानते हैं कि भूत जैसा कुछ इस दुनिया में नहीं होता.
 
 
अब आप सोचेंगे कि ऐसे कैसे भूत की हिम्मत बढ़ गई जो शाहरुख के घर ‘मन्नत’ में घुस गया तो आपको बता दें कि शाहरुख के घर में घुसने वाला भूत कोई और नही बल्कि ‘फिल्लौरी’ की शशि भूत थी. जी हां आप सही समझे ‘फिल्लौरी’ की शशि यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, शाहरुख के घर गईं थी. 
 
 
बता दें कि अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है जिसकी वजह से उन्होंने अपने पहले को-एक्टर शाहरुख खान की भी मदद ली. इस विडियो में वह लोगों को बताते है कि भूत कुछ नहीं होता, लेकिन अगले ही पल अनुष्का शाहरुख को भूत बनकर डरा देती हैं.
 
 
अनुष्का फिल्म में शशि नाम की एक दयालु भूत की भूमिका में हैं और फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के सह-कलाकार के साथ उनके घर पर एक प्रमोशनल विडियो बनाया और इसे सोशल मीडिय पर शेयर किया. यह विडियो वाकई काफी मजेदार है. इस विडियो में शाहरुख यह बता रहे हैं कि भूत जैसा कुछ भी नहीं होता.

शाहरुख कहते हैं, ‘मैं यह विडियो इसलिए बना रहा हूं क्योंकि अब लोग अंधविश्वासी बन गए हैं, कहीं से थोड़ी सी भी आवाज आ जाए तो लोग कहते हैं, इस अकेले कमरे में भूत है. असल में भूत नहीं होते. तभी दरवाजे की अवाज आती है और शाहरुख बताते हैं कि वह सिर्फ दरवाजे की आवाज थी.

कमल हासन ने ‘महाभारत-द्रौपदी’ पर की विवादित टिप्पणी, मचा बवाल…

कुछ ही देर में अनुष्का भूत बनकर आती हैं और शाहरुख डर जाते हैं. अनुष्का शशि के रूप में यह कहते हुए खुद का परिचय कराती हैं कि वह किंग खान की बड़ी फैन हैं. वहीं, शाहरुख भी बड़े ही फनी अंदाज में लोगों को शशि से मिलने के लिए 24 मार्च को सिनेमाघरों में जाने के लिए कहते हैं. फिल्म के निर्देशक अंशाई लाल हैं.
 
बता दें कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और माहरीन पीरजादा मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें कि निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘द रिंग’ में शाहरुख खान और अनुष्का एक बार फिर साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

Tags

Advertisement