बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने ही घर में भूत से पाला पड़ गया. अचानक से भूत देखकर शाहरुख के होश उड़ गए क्यों कि शाहरुख मानते हैं कि भूत जैसा कुछ इस दुनिया में नहीं होता. अब आप सोचेंगे कि ऐसे कैसे भूत की हिम्मत बढ़ गई जो शाहरुख के घर 'मन्नत' में घुस गया तो आपको बता दें कि शाहरुख के घर में घुसने वाला भूत कोई और नही बल्कि 'फिल्लौरी' की शशि भूत थी. जी हां आप सही समझे 'फिल्लौरी' की शशि यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, शाहरुख के घर गईं थी.
Bhoot hoon! Apni superpowers use karke Mannat mein ghus toh gayi! Pata hai wahan kya hua? #ShashiWasThere @iamsrk https://t.co/R5QQsTaMm2
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 21, 2017
शाहरुख कहते हैं, ‘मैं यह विडियो इसलिए बना रहा हूं क्योंकि अब लोग अंधविश्वासी बन गए हैं, कहीं से थोड़ी सी भी आवाज आ जाए तो लोग कहते हैं, इस अकेले कमरे में भूत है. असल में भूत नहीं होते. तभी दरवाजे की अवाज आती है और शाहरुख बताते हैं कि वह सिर्फ दरवाजे की आवाज थी.
कमल हासन ने ‘महाभारत-द्रौपदी’ पर की विवादित टिप्पणी, मचा बवाल…