AIADMK के पार्टी सिंबल को लेकर चुनाव आयोग आज करेगा बड़ा फैसला

एआईएडीएमके के पार्टी सिंबल को लेकर चुनाव आयोग आज बड़ा फैसला कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग पार्टी सिंबल को लेकर अधिकारिक रूप से फैसला करने के लिए दोनों धड़ों के नेता वीके शशिकला और ओ पन्नीरसेलवम को आज तलब किया है.

Advertisement
AIADMK के पार्टी सिंबल को लेकर चुनाव आयोग आज करेगा बड़ा फैसला

Admin

  • March 22, 2017 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एआईएडीएमके के पार्टी सिंबल को लेकर चुनाव आयोग आज बड़ा फैसला कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग पार्टी सिंबल को लेकर अधिकारिक रूप से फैसला करने के लिए दोनों धड़ों के नेता वीके शशिकला और ओ पन्नीरसेलवम को आज तलब किया है.
 
 
दोनों ही धड़े 12 अप्रैल को आरके नगर विधानसभा उपचुनाव एआईएडीएमके के चिह्न पर लड़ना चाहते हैं और उन्होंने अपने-अपने उम्मीदवार उतारना चाहते हैं. उपचुनाव के लिए 23 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. पार्टी चुनाव चिह्न के लिए चल रही लड़ाई के बीच 17 मार्च को पन्नीरसेलवम खेमे ने चुनाव आयोग को एक याचिका देकर दो पत्ती चिह्न उसे आवंटित करने का अनुरोध किया था.
 
 
इससे एक दिन पहले शशिकला खेमे के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी नेता और लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई के जरिए चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंप कर बागी सदस्यों की मांग पर विचार नहीं करने को कहा था, जिन्होंने एआईएडीएमके के चिह्न पर दावा किया है. आयोग ने पन्नीरसेलवम खेमे से 20 मार्च तक अपने दावे का समर्थन करने वाले दस्तावेज भी मांगे थे.
 

Tags

Advertisement