Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor Dashing Look: कबीर सिंह के सेट पर शाहिद कपूर का दिखा डैशिंग लुक

Shahid Kapoor Dashing Look: कबीर सिंह के सेट पर शाहिद कपूर का दिखा डैशिंग लुक

Shahid Kapoor Dashing Look: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में शाहिद ने सोशल मीडिया पर अपनी क्लीन सेव फोटो शेयर कर फैन्स को सरपराइज दिया. शाहिद कपूर अक्सर बियर्ड लुक में दिखाई देते हैं. क्लीन सेव फोटो से फैन्स को शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क विश्क की यादें ताजा हो गईं. कबीर सिंह फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Shahid Kapoor Dashing Look: Actor Shahid Kapoor clean shave look On set of Kabir Singh
  • November 27, 2018 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहिद कपूर के फैन्स अक्सर जितना उनका बियर्ड लुक पसंद करते हैं उतना ही क्लीन शेव लुक भी लाइक करते हैं. शाहिद कपूर पिछले कई महीनों से बियर्ड लुक में नजर आ रहे थे. हाल ही में शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर क्लीन शेव फोटो शेयर कर फैन्स को सरपराइज दिया. शाहिद को शेव में देख कर फैन्स को उनकी डेब्यू फिल्म इश्व विश्क फिल्म की यादें ताजा हो गईं. शाहिद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘कबीर सिंह के सेट पर’.

शाहिद कपूर हाल ही में कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान मुंबई के कोलाबा में दिखाई पड़े. कबीर सिंह की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी. शाहिद अब तक में दाढ़ी में नजर आ रहे थे लेकिन बीते रविवार को उन्हें नीली ड्रेस में बाइक चलाते देखा गया. इस दौरान वह क्लीन शेव में नजर आए और इस अंदाज में शाहिद बेहद आकर्षक लगे. सू्त्रों के मुताबिक फिल्म की अगली शूटिंग दिल्ली और मसूरी में होगी.

https://www.instagram.com/p/BqqrTMSnvns/

Kiara Advani Photo: कियारा आडवाणी ने पिंक कारपेट पर पिंक ड्रेस पहनकर बिखेरे हुस्न के जलवे

Honey Singh Song Urvashi : हनी सिंह का गाना उर्वशी रिलीज, शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी का दिखा गजब का स्वैग

शाहिद कपूर के अलावा फिल्म कबीर सिंह में मुख्य भूमिका निभा रही कियारा आडवाणी ने भी सोशल मीडिया पर शाहिद के साथ फोटो शेयर की और कियारा ने कैप्शन में लिखा इसके लिए थोड़ा इंतजार कीजिए. आपको बता दें कि फिल्म कबीर सिंह साल 2017 में संदीप वंगा की आई तेलगु अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. इस फिल्म में शाहिद कपूर कबीर सिंह के रोल में कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं वहीं कियारा आडवाणी प्रीती की भूमिका निभा रही हैं. शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी और निकिता दत्ता के अभिनय से सजी फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वंगा है. ये फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज होगी.

https://youtu.be/Ek17-Sh7jtA

Tags

Advertisement