Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खालिस्तान कमांडो फोर्स का पूर्व आतंकी गुरसेवक दिल्ली से गिरफ्तार

खालिस्तान कमांडो फोर्स का पूर्व आतंकी गुरसेवक दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के पूर्व आतंकी गुरसेवक सिंह उर्फ बाबला को दिल्ली के राजोकरी इलाके से गिरफ्तार किया है. बाबला पिछले काफी समय से स्पेशल सेल के मामले में फरार चल रहा था.

Advertisement
  • March 21, 2017 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के पूर्व आतंकी गुरसेवक सिंह उर्फ बाबला को दिल्ली के राजोकरी इलाके से गिरफ्तार किया है. बाबला पिछले काफी समय से स्पेशल सेल के मामले में फरार चल रहा था. 
 
आपको बता दें कि गुरसेवक सिंह उर्फ बाबला ने खालिस्तान कमांडो फोर्स को 1982 में पंजाब में शुरु हुए भिंडरावाला मूवमेंट के समय ही ज्वाइन किया था. गुरसेवक का भाई स्वर्ण सिंह भी केसीएफ का आतंकी था. 
 
चार दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
गुरसेवक पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 दर्जन से भी ज्यादा आतंकी और आपराधिक मामले दर्ज थे. गुरसेवक कई सनसनीखेज मामलों को लेकर पहले भी पंजाब और दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है़.  
 
1984 में हिंदी पत्रकार रमेश चंदर की हत्या के मामले में गुरसेवक और उसके साथी लव सिंह,  गुरेंद्र सिंह और स्वरणजीत सिंह के साथ शामिल था. ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान पंजाब के डीजीपी जूलियस लिबरो पर हमले के मामले में भी गुरसेवक का नाम सामने आया था.
 
गुरसेवक वर्ष 1998 में दिल्ली पुलिस द्वारा भारी मात्रा में आरडीएक्स और एके 47 के साथ पकड़ा गया था. उसे साल 2003 में स्पेशल सैल ने पकड़ा था लेकिन साल 2004 में वह फरार हो गया था. 

Tags

Advertisement