Advertisement

फैमिली गुरु: ये है मसालों का ग्रहों से कनेक्शन

रसोई में काम आने वाले मसाले सिर्फ खाने का ही स्वाद नहीं जगाते बल्कि इनका आपके ग्रहों से भी अटूट नाता है. ये मसाले ग्रहों को शांत करने में काफी फायदेमंद साबित होते हैं.

Advertisement
  • March 21, 2017 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रसोई में काम आने वाले मसाले सिर्फ खाने का ही स्वाद नहीं जगाते बल्कि इनका आपके ग्रहों से भी अटूट नाता है. ये मसाले ग्रहों को शांत करने में काफी फायदेमंद साबित होते हैं.
 
हल्दी गुरु ग्रह को दर्शाती है. सवा किलो हल्दी घर में खरीदकर लेके आने के तुरंत बाद इसमें से कुछ हिस्सा पूजा के लिए निकाल लीजिए. इसके बाद बची हुई हल्दी को किचन में रख लीजिए. अब जब भी खाना बनाएं तो किचम में रखी हल्दी का ही इस्तेमाल करिए और पूजा के लिए निकाली गई हल्दी के हिस्से को सिर्फ पूजा के लिए ही इस्तेमाल कीजिए. इससे काफी फायदा होगा.
 
ऐसे ही बाकी मसालों का आपके ग्रहों से कनेक्शन के बारे में सब कुछ बताएंगी फैमिली गुरु में जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर..

Tags

Advertisement