Delhi Air Pollution: 27 नवंबर 2018 की सुबह 06 बजकर 38 मिनट पर दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स जांचा गया. इसके मुताबिक दिल्ली के लोधी रोड इलाके में हवा में प्रदूषण बढ़ गया है. पांच दिन पहले के मुकाबले इसमें वृद्धि हुई है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा का स्तर खराब हो गया है.
नई दिल्ली. सर्दियां आने से दिल्ली की हवा जहरीली होनी शुरू हो जाती है. धुंध और बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो जाती है. दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है इस कारण हवा जहरीली हो गई है. जहरीली हवा इतनी हानिकारक हो गई है कि लोगों को बिना मास्क के सांस लेने में परेशानी हो रही है. बता दें कि हवा की गुणवत्ता परखने के लिए किए गए टेस्ट या एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक आज दिल्ली के लोधी रोड इलाके में हवा में प्रदूषण के सबसे बड़े कारक पीएम 2.5 की मात्रा 248 और पीएम 10 की मात्रा 250 दर्ज की गई है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा 27 नवंबर 2018 की सुबह 06 बजकर 38 मिनट पर मापी गई है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली की हवा का स्तर बेहद खराब हो गया है. इस हवा गुणवत्ता मापने के सूचकांक एयर क्वालिटी इंडेक्स में 0 से 50 अंक के स्तर तक तक हवा की गुणवत्ता को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 अंक तक को संतोषजनक माना जाता है. 201 से 300 के स्तर को खराब और 301 से 400 तक के स्तर को अत्यंत खराब माना जाता है. 401 से 500 के स्तर को गंभीर माना जाता है.
Delhi: According to the Air Quality Index (AQI) data, major pollutants PM 2.5 and PM 10 are at 248 and 250 respectively, in Lodhi Road. Both fall in 'Poor' category. pic.twitter.com/toGPQK69Il
— ANI (@ANI) November 27, 2018
इससे पहले हवा की गुणवत्ता पांच दिन पहले मापी गई थी. 23 नवंबर को मापी गई गुणवत्ता की तुलना में 27 नवंबर को गुणवत्ता और खराब हो गई है. 23 नवंबर को पीएम 2.5 की मात्रा 215 और पीएम 10 की मात्रा 229 दर्ज की गई थी.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा से निजात पाने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी