नई दिल्ली : अगर आपका रेल टिकट कंफर्म नहीं होता है तो अब चिंता करने वाली कोई बात नहीं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उन्हें एक और सौगात दी है.
दरअसल, ये सुविधा विकल्प योजना के तहत दी जा रही है. इस योजना के अनुसार अगर कोई वेटिंग टिकट वाला रेल यात्री विकल्प योजना का चयन करता है तो रेलवे आपके टिकट को कन्फर्म ना होने पर उस रूट में जाने वाली ट्रेन जिसमें बर्थ होगा उसमें कन्फर्म कर देगा. फिर आप उस ट्रेन में सफर कर सकते हैं.
नहीं लगेगा एकस्ट्रा चार्ज
जैसे अगर आपका टिकट तूफान एक्सप्रेस में है और आपका टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो सीट खाली रहने पर रेलवे आपको राजधानी में भी सफर करा सकता है. इसके लिए आपको कोई एकस्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. वहीं, अगर आपका टिकट राजधानी में वेटिंग है तो रेलवे दूसरी ट्रेन जिसका किराया कम है उसमें भी सीट खाली रहने पर सफर करा सकता है लेकिन आपको एकस्ट्रा चार्ज वापस नहीं किया जाएगा.
विकल्प योजना की शुरुआत 1 अप्रैल से पूरे देशभर में सभी रेलगाड़ियों में होगी. अब तक इसकी शुरुआत सिर्फ 6 रूट पर दिल्ली से लखनऊ, दिल्ली से जम्मू, दिल्ली से चेन्नई, दिल्ली से हावड़ा पर हुई है.