Bhopal Dakshin-Paschim Constituency Election Result MP Vidhan Sabha 2018 Live Update: मध्य प्रदेश की 230 सीटों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 15 साल से इस राज्य में शासन कर रही भाजपा के हाथ से सत्ता की चाभी निकलती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस यहां पर अपनी सरकार इस बार बना सकती है. खैर अभी कुछ भी साफ तरीके से कह पाना जल्दबाजी होगा. भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता 18431 आगे चल रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पी.सी.शर्मा 17388 से पीछे हैं
भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनाव नतीजे कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. 230 सीटों के नतीजे आने वाले हैं. कांग्रेस भाजपा से लेकर सभी पार्टीयों ने यहां सत्ता पाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है अब इंतजार नतीजों का है. इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है. दोनों पार्टियों ने चुनाव से पहले जमकर प्रचार किया लेकिन जनता का मूड किस तरफ है ये कहना अभी मुश्किल है ये तो चुनाव के नतीजों के बाद ही साफ हो पाऐगा. इस बार मध्यप्रदेश में चुनाव का आयोजन एक ही चरण में पूरा किया जाएगा. वहीं चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. वर्तमान में मध्य प्रदेश में भाजपा की शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. बता दें कि मध्यप्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीट हैं. इनमें से मात्र 230 सीटों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं एक सदस्य को नॉमिनेट किया जाएगा.
Bhopal Dakshin-Paschim Constituency Election Result MP Vidhan Sabha 2018 Live Update:-
5.30- दक्षिण सीट से बीजेपी की तरफ से उमाशंकर गुप्ता ने अभी तक 26620 वोट हासिल कर लिए है वही कांग्रेस की तरफ से पी.सी.शर्मा ने 26614 वोट हासिल कर लिए है.
5.20: भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बन रही है.
3:30-भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता 18431 आगे चल रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याषी पी.सी.शर्मा 17388 से पीछे हैं. भाजपा इस सीट के जीतती दिखाई दे रही है.
11:15 – भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता कुछ सीटों से आगे चल रहे हैं वहीं कांग्रेस के पी.सी.शर्मा पीछे चल रहे हैं. मध्यप्रदेश में इस बार भाजपा की सरकार गिरती नजर आ रही है रूझानों पर अगर गौर किया जाए तो. हालांकि अभी कुछ भी साफ कह पाना जल्दबाजी होगा क्योंकि सीटों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.
10:30 – चुनावी रूझानों में मध्यप्रदेश भाजपा के हाथ से खिसकती नजर आ रही है. 15 साल से इस राज्य की सत्ता पर काबिज शिवराज सिंह चौहान के हाथ से उनकी गद्दी खिसती दिखाई दे रही है. हालांकि रूझानों पर पूरी तरीके से यकीन करना जल्दबाजी होगा.
9:50- चुनावी रूझानों के आने के साथ ही सेंसेक्स में भारी गिरावट आ गई है.
9:45- कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओ से कह दिया है कि जब तक पूरे नतीजे ना आ जाएं तब तक जश्न ना मनाएं
9:00- मध्य प्रदेश की 230 सीटों के रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है वहीं कांग्रेस भी ज्यादा दूरी पर नहीं है.
मध्य प्रदेश के चुनावों में भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा बेहद महत्वपूर्ण है. जानिए इस अहम सीट पर कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में है. इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में दक्षिण पश्चिम सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से उमाशंकर गुप्ता मैदान में है. जबकि पी.सी.शर्मा कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार हैं. वहीं बसपा की ओर से रंधीर भोजाने मैदान पर है.
बता दें कि साल 2013 में भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा पर बीजेपी की तरफ से उमाशंकर गुप्ता ने 71167 वोटों से जीत हासिल की थी. भाजपा का वोट प्रतिशत 54.31 रहा था. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस के संजीव सक्सेना रहे. उन्हें 52969 वोट हासिल हुए थे. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 40.43 रहा.