ट्रेन में खाने के मनमाने दाम वसूलने की शिकायतों पर रेल मंत्रालय ने जारी की रेट लिस्ट
ट्रेन में खाने के मनमाने दाम वसूलने की शिकायतों पर रेल मंत्रालय ने जारी की रेट लिस्ट
नई दिल्ली : रेल में खाने की मनमानी कीमत वसूलने की शिकायतों के चलते रेलवे मंत्रालय ने नई रेट लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में खाने की थाली, चाय, पानी की बोतल और कॉफी आदि पेय पदार्थों की जानकारी दी हुई है. रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये लिस्ट जारी […]
March 21, 2017 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रेल में खाने की मनमानी कीमत वसूलने की शिकायतों के चलते रेलवे मंत्रालय ने नई रेट लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में खाने की थाली, चाय, पानी की बोतल और कॉफी आदि पेय पदार्थों की जानकारी दी हुई है.
रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये लिस्ट जारी की गई है. साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि अगर रेल में खाने के लिए तय रेट से ज्यादा वसूला जाए तो यात्री इसकी तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. लिस्ट के अनुसार चाय की कीमत 7 रुपये और खाने की थाली की कीमत 50 से 55 रुपए है.
अब खाने की गुणवत्ता, कैटरिंग सुविधाओं से असंतुष्ट यात्री ट्विटर के अलावा कई पोर्टलों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क में अनुबंध के अनुसार रेलवे वैंडर्स से उम्मीद की जाती है कि वो आईआरसीटीसी द्वारा तय रेट लिस्ट के अनुसार की सुविधाएं प्रदान करें.
बता दें कि अक्टूबर 2015 में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के सभी वेंडरों की सुविधाओं की समीक्षा करने का आदेश दिया था. साथ ही अपने अनुबंध पर खरा नहीं उतरने और यात्रियों को ठगने वाले वेंडरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था.