Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धर्मशाला में धूम मचा सकता है विराट का ये सुपरस्टार

धर्मशाला में धूम मचा सकता है विराट का ये सुपरस्टार

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में होने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इस बात के संकेत खुद कप्तान विराट कोहली ने रांची टेस्ट के बाद दिए हैं.

Advertisement
  • March 21, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में होने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इस बात के संकेत खुद कप्तान विराट कोहली ने रांची टेस्ट के बाद दिए हैं.
 
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैंने सलेक्टर के साथ बात नहीं की है लेकिन अगले टेस्ट के लिए सारी संभावनाएं खुली हैं.’ इंजरी से वापसी करते हुए शमी ने बंगाल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. 
 
शमी के इस प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘हमने उन्हें खेलने भेजा क्योंकि हम उन्हें मैच प्रैक्टिस कराना चाहते थे.’ टीम इंडिया के पूर्व सलेक्टर रहे सबा करीम ने भी कहा कि अगर शमी मैच फिट हैं तो उनकी वापसी होनी चाहिए.
 
 
सबा करीम के मुताबिक, ‘विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शमी का शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहतर संकेत है. इससे ये जाहिर होता है कि वो टेस्ट में 15-16 ओवर की स्पेल डाल सकते हैं और कमबैक के लिए तैयार भी हैं.’ 2015 वर्ल्ड कप के बाद से ही शमी लगातार इंजरी की चपेट में रहे हैं और लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. 
 
 
शमी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन अब जब विजय हजारे के फाइनल में शमी ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाकर खुद को मैच फिट साबित किया है तो इससे धर्मशाला टेस्ट में उनके खेलने के आसार भी बढ़ गए हैं.

Tags

Advertisement