Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धनुष किसके बेटे हैं मेंडिकल जांच के बाद भी उलझा मामला, रिपोर्ट में निशान मिटाने की सम्भावना

धनुष किसके बेटे हैं मेंडिकल जांच के बाद भी उलझा मामला, रिपोर्ट में निशान मिटाने की सम्भावना

साउथ सुपरस्टार धनुष किसके बेटे हैं, मेडिकल जांच के बाद भी यह केस अभी भी उलझा हुआ है. दरअसल, धनुष को अपना बेटा बताते हुए एक दंपती ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था. इस रिपोर्ट में दंपति ने दावा करते हुए कहा था कि अभिनेता की गर्दन पर बाईं ओर एक तिल है और बाईं कोहनी पर कटने का एक निशान है.

Advertisement
  • March 21, 2017 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: साउथ सुपरस्टार धनुष किसके बेटे हैं, मेडिकल जांच के बाद  भी यह केस अभी भी उलझा हुआ है. दरअसल, धनुष को अपना बेटा बताते हुए एक दंपती ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था.  इस रिपोर्ट में दंपति ने दावा करते हुए कहा था कि अभिनेता की गर्दन पर बाईं ओर एक तिल है और बाईं कोहनी पर कटने का एक निशान है. 
 
 
दरअसल, सोमवार को मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों निशान अभिनेता के शरीर पर फिलहाल नहीं हैं. लेकिन खास बात यह यह कि धनुष की मेडिकल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसा हो सकता है कि उनके कंधे के पर तिल को सर्जरी से मिटा दिया गया हो. वहीं कोर्ट ने मामले की सुनवाई 27 मार्च तक के लिए टाल दी है. 
 
 
बता दें कि धनुष को अपना बेटा बताते हुए एक दंपती ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला दर्ज करते हुए उनसे 65,000 रूपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग भी की थी.  उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि धनुष 11वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान होस्टल से भाग गया था, और फिर फिल्म निर्देशक कस्तूरी राजा के पास घरेलू नौकर के रूप में काम करने लगा था.  दंपति का यह भी कहना है कि फिल्म अभिनेता के रूप में धनुष की कामयाबी के बाद कस्तूरी राजा के परिवार ने उसे बेटे के रूप में स्वीकार किया. 
 
वहीं धनुष के वकीलों ने  दावा किया था कि यह अभिनेता से पैसा ऐंठने की कोशिश है. जिस पर सुनवाई करते हुए  कोर्ट ने धनुष का मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया था. 

Tags

Advertisement