VIDEO: इन लड़कों ने मस्ती के चक्कर में शार्क के दांतों से खोली बियर की केन
VIDEO: इन लड़कों ने मस्ती के चक्कर में शार्क के दांतों से खोली बियर की केन
समुद्र में शार्क से पंगा लेना अपने आप में मौत को न्यौता देने के बरारबर है. लेकिन आज कल के नवजवान कुछ नया करने के चक्कर में कुछ भी कर सकते हैं. जी हां ऐसा ही कुछ किया है इन दो दोस्तों ने. बहामास के अटलांटिस रिसॉर्ट पर दो दोस्तों ने शार्क के दांतों से बियर के केन खोला. और ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
March 21, 2017 4:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बहामास: समुद्र में शार्क से पंगा लेना अपने आप में मौत को न्यौता देने के बरारबर है. लेकिन आज कल के नवजवान कुछ नया करने के चक्कर में कुछ भी कर सकते हैं. जी हां ऐसा ही कुछ किया है इन दो दोस्तों ने. बहामास के अटलांटिस रिसॉर्ट पर दो दोस्तों ने शार्क के दांतों से बियर के केन खोला. और ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो बहामास के अटलांटिस रिसॉर्ट पर बनाया गया है. वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है कि शार्क गलती से बीच पर आ गई होगी. बीच पर इन लड़कों की नजर पड़ गई. शार्क को देख एक लड़का उसकी पीठ पर चढ़कर उसके जबड़ो को खोल दिया और दूसरे ने शॉर्टगनिंग टेक्नीक से शार्क के दांतों से बियर की केन खोल ली.
साथ ही ये वीडियो को देख कर लग रहा है इन दोनों के साथ कोई तीसरा शख्स भी था जो वीडियो बना रहा है. इस वीडियो को 50 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. शेयर करते हुए लोग इन दोनों लड़कों के लिए गुस्सा भी जाहिर कर रहे .