नई दिल्ली: भारत के हर नव जवान के मन में एक बार यह बात जरूर आती है कि पुलिस या सेना में भर्ती होना चाहिए.तो इन नव जवानों के हौसले को बढ़ाने के लिए आपके लिए एक गुड न्यूज.अगर आप भी पुलिस या सेना में भर्ती होना चाहते हैं और उसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार ने सुरक्षा से जुड़े कई विभागों में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
बीपीआरडी भर्ती: ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसमें डेप्यूटी इंस्पेक्टर जनरल, वाइस प्रिंसिपल, असिस्टेंट डायरेक्टर आदि के पद शामिल है और इन पदों पर 125 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
बीएसएफ भर्ती- सीमा सुरक्षा बल ने असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए भर्ती निकाली है और इस पद पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें असिस्टेंट कमांडेंट (वर्क्स) और असिस्टेंट कमांडेंट (इलेक्ट्रिकल) के पद शामिल है और इन पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. इसमें असिस्टेंट कमांडेंट (वर्क्स) के लिए 7 और असिस्टेंट कमांडेंट (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए 8 पद आरक्षित है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की होनी आवश्यक है. भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
एनआईए भर्ती: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने प्रोग्रामर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सीनियर सिस्टम एनेलिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर पद पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, कोच्चि, रायपुर और जम्मू में नियुक्त किया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार आवश्यक पढ़ाई की होनी आवश्यक है.
सीआरपीएफ भर्ती: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद के लिए 219 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती में 12वीं पास कर चुके और स्टेनो टाइपिंग में दक्ष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए और यह उम्र 25 अप्रैल 2017 के आधार पर तय की जाएगी.
वहीं इसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट
crpf.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.