बांग्लादेश ने भारत को दी चेतावनी, कहा- पश्चिम बंगाल,असम और त्रिपुरा में बढ़ी है आतंकी घुसपैठ

बांग्लादेश सरकार ने भारत में होने वाली आतंकी घुसपैठ को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा बांग्लादेश सरकार की ओर से कहा गया है कि साल 2015 के मुकाबले 2016 में भारत में सीमाओं पर आतंकवादियों की घुसपैठ तीन गुना ज्यादा बढ़ी है.

Advertisement
बांग्लादेश ने भारत को दी चेतावनी, कहा- पश्चिम बंगाल,असम और त्रिपुरा में बढ़ी है आतंकी घुसपैठ

Admin

  • March 21, 2017 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बांग्लादेश सरकार ने भारत में होने वाली आतंकी घुसपैठ को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट दी है.  इस रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा बांग्लादेश सरकार की ओर से कहा गया है कि साल 2015 के मुकाबले 2016 में भारत में  सीमाओं पर आतंकवादियों की घुसपैठ तीन गुना ज्यादा बढ़ी है.
 
 
खबर के अनुसार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा की सीमाओं पर हरकत-उल-जिहादी अल-इस्लामी और जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के आतंकियों की घुसपैठ तीन गुना ज्यादा देखी गई है. 
 
 
रिपोर्ट के अनुसार हरकत-उल-जिहादी अल-इस्लामी और जमात-उल-मुजाहिद्दीन के करीब  720 बंगाल की सीमा और बाकी 1,290 संदिग्ध असम और त्रिपुरा की सीमाओं से आए हैं. जबकि रिपोर्ट के अनुसार  साल 2014 में 800 और 2015 में 659 लोगों ने घुसपैठ की थी.  
 
वहीं इस रिपोर्ट को तीनों राज्यों में बवाल मच गया है. बंगाल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट की पुष्टि पर अभीकाम किया जा रहा है. इसके अलावा असम पुलिस का कहना है कि इस रिपोर्ट में सच्चाई हो सकती है, क्योंकि पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधि में निश्चित ही बढ़ोतरी हुई है. 

Tags

Advertisement