Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भ्रष्टाचार के आरोप में EPIL के CMD समेत 6 को CBI ने किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोप में EPIL के CMD समेत 6 को CBI ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख की घूस मामले में इंजीनियर्स प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (EPIL) के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के छह कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
  • March 21, 2017 3:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख की घूस मामले में इंजीनियर्स प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड (EPIL) के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के छह कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने ईपीआईएल के सीएमडी एसपीएस बक्षी, दो एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर्स हरचरन पाल और कपिल तारा के साथ अन्य कर्मचारियों को साउथ दिल्ली के लोधी रोड एरिया में स्थित उनके कार्यालयों से गिरफ्तार किया. 
 
सभी आरोपियों पर आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आपराधिक मामले दर्ज किये गए हैं. मामले में सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि ईपीआईएल के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने रायपुर के एक प्राइवेट फर्म से ओडिशा के पल्लूर हिल्स में मेगा अर्बन एजुकेशनल कॉमप्लेक्स के निर्माण के कॉन्ट्रेक्ट के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. 
 
वहीं सीबीआई अधिकारी का कहना है कि ईपीआईएल के सीएमडी ने चांदनी चौक के एक हवाला कारोबारी से घूस की राशि लेने के लिए अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर साजिश रची. सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली, मुंबई और रायपुर समेत आठ लोकेशनों में तलाशी ली है. 

Tags

Advertisement