नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में नक्सलियों का जनाधार खोता जा रहा है. उसे वापस लाने के लिए नक्सलीयों ने फरमान जारी कर कहा है कि ग्रामीण को सरकारी योजनाओं से दूर रहें.
अबूझमाड़ के लाल गलियारे में नक्सलियों ने नया कानून बनाया है. नक्सलियों ने कहा है कि जो भी ग्रामीण प्रधानमंत्री और इंदिरा आवास योजना के तहत सरकारी मकान में रहेगा उसे अपना गांव छोड़कर जाना होगा. नक्सलियों के इस फरमान से ग्रामीण परेशान हैं.
नक्सली ग्रामीणों को सरकार के करीब आने से रोकने की कोशिश में तरह-तरह की कोशिशें कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने पंचायत के सरपंच और सचिव की बैठक लेकर उन्हें खूब फटकार लगायी है. पंचायत प्रतिनिधियों को नक्सलियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से दूर रहने के लिए कहा है.