26/11 Mumbai Terror Attack: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले को 10 साल हो गए हैं. हमले में शामिल 9 आतंकियों को पुलिस ने मौके पर मार गिराया था. जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को भारतीय अदालत के फैसले के बाद फांसी पर लटका दिया गया. अब अमेरिका ने हमले में शामिल लोगों पर इनाम की घोषणा की है. जानकारी देने वालों को 5 मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाएगा.
वॉशिंगटन, अमेरिका. भारत के मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए सबसे खौफनाक आतंकवादी हमले की आज 10वीं बरसी है. पूरे देश को हिला देने वाले इस आतंकी हमले को 10 लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 9 आतंकियों को मौके पर मार गिराया था वहीं एक आतंकी अजमल कसाब को पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया था.
अजमल कसाब को भारतीय अदालत ने मौत की सजा दी जिसके बाद उसे फांसी पर चढ़ा दिया गया. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. आज हमले की 10वीं बरसी पर एक बार फिर देशभर में शोक मनाया जा रहा है. हमले की बरसी के मौके पर अमेरिका ने भी शोक जाहिर किया. वहीं रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पियो ने हमले की बरसी पर शोक जताया और एक बड़ी घोषणा की है.
On behalf of the government of the United States of America & all Americans, I express my solidarity with the people of India & the city of Mumbai on the 10th anniversary of the Mumbai terrorist attack: US Secretary of State Mike Pompeo pic.twitter.com/3i9iLLCSPj
— ANI (@ANI) November 26, 2018
रविवार को वॉशिंगटन में माइकल पोम्पियो ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की और साथ ही उन्होंने घोषणा की कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 में हुए आतंकी हमले से जुड़े किसी भी तरह के सुराग देने वाले को वाशिंगटन, अमेरिका की ओर से 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका और सभी अमेरीकियों की ओर से मैं मुंबई आतंकवादी हमले की 10वीं वर्षगांठ पर भारत और मुंबई शहर के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं. हम पीड़ितों के परिवारों और उनके दोस्तों के साथ खड़े हैं. जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया है, हम उनके साथ हैं.’
The Department of State Rewards for Justice (RFJ) Program is offering a new reward for up to $5 million for information leading to the arrest or conviction of any individual who was involved in planning or facilitating 2008 Mumbai attack: US Secretary of State Mike Pompeo pic.twitter.com/5oN43VAJEz
— ANI (@ANI) November 26, 2018
US Secretary of State Michael R. Pompeo announced that Washington will reward up to USD 5 million for information leading to arrest or conviction of any individual involved in 2008 Mumbai terror attack
Read @ANI Story | https://t.co/tCY93du1Hi pic.twitter.com/h20WrfJdXO
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2018
Sara Khan Black Heart Song Video: पंजाबी गाने ब्लैक हार्ट में न्यूड हुईं सारा खान, देखें वीडियो