लोगों की सुरक्षा के लिए आया ‘सिटीजन कॉप’

झांसी. उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है, जो लोगों के लिए बेहद मददगार होगा. इस एप का नाम ‘सिटीजन कॉप एप’ है. इस एप में आगे आरटीओ विभाग, स्वास्थ्य विभाग को जोड़ा जाएगा. एसएसपी ने एप की खासियत के बारे में बताया कि इस […]

Advertisement
लोगों की सुरक्षा के लिए आया ‘सिटीजन कॉप’

Admin

  • July 7, 2015 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

झांसी. उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है, जो लोगों के लिए बेहद मददगार होगा. इस एप का नाम ‘सिटीजन कॉप एप’ है. इस एप में आगे आरटीओ विभाग, स्वास्थ्य विभाग को जोड़ा जाएगा.

एसएसपी ने एप की खासियत के बारे में बताया कि इस एप को स्मार्ट फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से कोई भी शख्स आसपास होने वाले अपराध का वीडियो और फोटो पुलिस कंट्रोल को भेज सकता है. 

खासियत

  • इसके माध्यम से पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. जैसे ही कोई शख्स मैसेज भेजेगा, यह एप उसकी लोकेशन की जानकारी दे देगा. 
  • यह एप कंट्रोल रूम में जुड़ा रहेगा. किसी भी परेशानी में मैसेज करते ही पुलिस हरकत में आएगी और लोकेशन के आधार पर संपर्क कर पीड़ित से जानकारी ली जाएगी.
  • मैसेज भेजने वाले का नाम व पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा. इस एप के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को भी सुरक्षा मिलेगी. इस एप की एसओएस सेटिंग में जाकर पांच लोगों का ग्रुप बनाया जा सकता है. यदि कोई व्यक्ति किसी मुसीबत में है तो इस ग्रुप के माध्यम से उसका मैसेज उससे जुड़े हुए पांचों लोगों के पास पहुंच जाएगा.  

IANS

Tags

Advertisement