Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई: जब सुरक्षा करने वालों ने ही ATM से उड़ा लिए 28 लाख रुपए

मुंबई: जब सुरक्षा करने वालों ने ही ATM से उड़ा लिए 28 लाख रुपए

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक एटीएम बैंक के लूटकांड में दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो खुद पहले एटीएम में पैसे डालने निकालने व उसकी देखरेख का काम करते थे.   पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी गोरेगांव पूर्व के एसआरपीएफ कंपाउंड के गेट के पास लगे एसबीआई […]

Advertisement
  • March 20, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक एटीएम बैंक के लूटकांड में दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो खुद पहले एटीएम में पैसे डालने निकालने व उसकी देखरेख का काम करते थे.
 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी गोरेगांव पूर्व के एसआरपीएफ कंपाउंड के गेट के पास लगे एसबीआई एटीएम से 28 लाख 66 हजार की लूट कर फरार हो गए थे.
 
 
गोवा में 6 लाख खर्च
दरअसल, आरोपियों रितेश बर्गे और जगदीश पटेल दोनों पहले एटीएम में पैसा भरने वाली कंपनी SISKO में काम करते थे और अब पैसों की कमी के कारण चोरी करने लगे थे. दोनों आरोपियों में से रितेश बर्गे के पास एटीएम के मशीन की चाभी थी जिसका इस्तेमाल कर उन्होंने आसानी से एटीएम मशीन को खोल कर रुप चुरा लिए.
 
चोरी के बाद दोनों पार्टी के लिए गोवा भी चले गए थे. वहां उन्होंने 6 लाख रुपए खर्च भी कर दिए. उसके बाद आरोपी सिंधुदुर्ग में अपने गांव पहुंच गए थे. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन दोनों ने यह चोरी अपनी अय्याशी और रुपयों के लिए की थी. 
 
पुलिस ने दोनों के पास से 21 लाख 63 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. एक आरोपी ओला कंपनी में कार चलाने का काम करता था. 
 

 

Tags

Advertisement