नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पांचवें दिन तक चले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए.
इंडिया न्यूज/इनखबर के साथ मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच और पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहतर बल्लेबाजी की और इस मैच को ड्रॉ करा लिया.
विराट करेंगे कमबैक
वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस सीरीज में खामोश है. जिसको लेकर गायकवाड़ का कहना है कि हर एक खिलाड़ी के करियर में ऐसा दौर आता है. लेकिन इसके लिए चिंता नहीं करनी चाहिए. वो आने वाले मैचों में जरूर कमबैक करेंगे.
पुजारा का प्रदर्शन
चेतेश्वर पुजारा ने रांची टेस्ट मैच में दोहरे शतक की शानदार पारी खेली. इसको लेकर गायकवाड़ ने कहा कि पुजारा भारतीय टीम की नई खोज है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी दोनों टीमें तीन टेस्ट मैच खेलकर फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. अब अगला टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से खेला जाएगा.