CM Yogi Adityanath on Kamal Nath Muslim Vote Bank Video: मध्य प्रदेश में चुनावी रैली संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस व कमलनाथ के मुस्लिम वोट बैंक वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें अली मुबारक हो.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के साथ साथ मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी हमला बोला. सीएम योगी ने कमलनाथ के मुस्लिम वोट वाले वीडियो को लेकर कहा कि मैंने हाल में ही कमलनाथ का एक बयान पढ़ा. उन्हें एससी-एसटी लोगों के वोट नहीं चाहिए. उन्हें तो केवल मुस्लिम वोट चाहिए इसीलिए तुम्हें अली मुबारक हो, हमारे साथ बजरंग बली हैं ही.
हाल में ही मध्य प्रदेश चुनाव से पहले कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कमलनाथ मुस्लिम कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते दिखाई दे रहे थे. जिसमें वह मुस्लिम वोट बैंक की बात कर रहे थे और उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम इलाकों में 90 फीसदी वोट नहीं डले तो कांग्रेस को भारी नुकसान होगा. कमलनाथ के इसी बयान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मजहब और जातिक के आधार पर भेदभाव नहीं करती और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मजहब के आधार पर देती है.
सपना देखने के लिए पुरुषार्थ के साथ कर्म भी होना चाहिए। कांग्रेस के नेता श्री कमलनाथ जी ने कहा कि, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का वोट उन्हें नही चाहिए, उन्हें तो अली का वोट चाहिए । हमने कहा अली तुम्हें मुबारक हों…#BJPWinningMP pic.twitter.com/rJARJCvdzY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2018
योगी आदित्यनाथ ने इस रैली की वीडियो ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट की. जिसमें भारी भीड़ देखी. सीएम योगी ने ये बयान मध्य प्रदेश के राऊ, इंदौर में आयोजित एक रैली में कही. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी व कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने किसानों का जिक्र भी किया और कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और वह वहां क्यों किसानों का कर्जा माफ नहीं करते.
आज राऊ, इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। #BJPWinningMP pic.twitter.com/8v5Oq1sskR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 24, 2018
Islamic Shrines Demolished Mathura: यूपी प्रशासन ने मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से हटाईं 7 मजार
https://www.youtube.com/watch?v=MhN2cFAC-bs