कैलीफोर्निया: रोजर फेडरर ने 5वीं बार इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. फाइनल में फेडरर ने स्टेन वावरिंका को 6-4, 7-5 से हराया. इस जीत के बाद फेडरर ने नोवाक जोकोविक के सबसे ज्यादा 5 बार इंडियन वेल्स का खिताब जीतने की बराबरी कर ली है.
इससे पहले फेडरर ने ये खिताब 2004, 2005, 2006 और 2012 में जीता था. फाइनल में वावरिंका पर शानदार जीत के बाद स्विस टेनिस स्टार ने कहा, ‘एक और सप्ताह उनके लिए सपने के सच होने जैसा रहा.’
पिछले साल घुटने के आपरेशन की वजह से इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हुए फेडरर ने कमबैक करते हुए जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के तौर पर अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. शानदार फॉर्म में चल रहे फेडरर की निगाह इस साल के अंत तक एक बार फिर से रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने की है.