Advertisement

Akshay Kumar Mission Mangal Leaked Photo: तापसी पन्नू के बाद मिशन मंगल के सेट से लीक हुई अक्षय कुमार की फोटो

Akshay Kumar Mission Mangal Leaked Photo: अक्षय कुमार और उनकी टीम आने वाली फिल्म मिशन मंगल की तैयारियों में जुट गई है. मार्स ऑर्बिटर मिशन यानी मंगलयान पर आधारित यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. सेट से फिलहाल अक्षय कुमार की एक फोटो लीक हुई है.

Advertisement
Akshay Kumar Mission Mangal Leaked Photo: तापसी पन्नू के बाद मिशन मंगल के सेट से लीक हुई अक्षय कुमार की फोटो
  • November 24, 2018 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः अक्षय कुमार और उनकी टीम ने अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल की शूटिंग की शुरू कर दी. जिसके लिए कल शाम उनकी पूरी टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई. इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, किर्ती कुल्हारी के अलावा शरमन जोशी भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को मंगलयान अभियान के नाम से भी जाना जाएगा.

रिलीज से पहले ही विवादों में आई यह फिल्म भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन यानी एमओएम पर आधारित है. 2019 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय मुख्य भूमिका में नजर आ सकते है. दरअसल फिल्म यूएस बेस्ड निर्माता राधा भारद्वाज ने इस फिल्म के निर्माताओं पर साहित्य चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस फिल्म की लिपि उनकी है जिसे चोरी किया गया है उनका कहना है कि निर्माताओं पर साहित्य चोरी के लिए कार्रवाई होनी चाहिए.

2019 में आने वाली इस फिल्म निर्देशन जगन सिंह कर रहे हैं और आर बाल्की इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. आर बालकी की फिल्म पैडमैन में भी अक्षय कुमार काम कर चुके हैं जोकि सुपर डूपर हिट साबित हुई थी.  मिशन मंगल भारत के द्वारा प्रक्षेपित मंगलयान पर आधारित है. हाल ही में इस फिल्म के सेट से तापसी पन्नू ने अपनी फोटो सोशल मीडिया एकांउट पर शेयर की थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फोटो के साथ तापसी ने लिखा था उनके कैरेक्टर का नाम क्रितिका अग्रवाल है जिसको नेविगेशन और संचार विभाग संभालना है.

Mission Mangal Taapsee Pannu Look: अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की शूटिंग शुरू, तापसी पन्नू ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

2.0 Teaser Video: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 की रिलीज से 5 दिन पहले सामने आया ये दमदार वीडियो

Tags

Advertisement