अरुणाचल प्रदेश : अरुणाचल प्रदेश में तवांग के समीप सेला पास में आए बर्फीला तूफान में फंसे 127 पर्यटकों को सेना ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. लेकिन इस तूफान के चलते एक बुल्गारियार्ई महिला की मौत हो गई.
गौरतलब है की शनिवार को दोपहर 2.45 बजे आंधी-तूफान आया था. तूफान आने के एक घंटे के भीतर ने पर्यटको को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया की राहत कार्य को लगभग अंधेरे में ही चलाया गया, 127 पर्यटकों में पांच विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया की फिसलने की वजह से बुल्गारियाई नागरिक की मौत हो गई है. आज सीमा सड़क संगठन ने सड़क पर जमी बर्फ हटाने के बाद उसे यातायात के लिए खोला दिया गया है. सुरक्षित बचाए गए पर्यटकों को सेना के ट्रांजिट कैंप में ठहराया गया और उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.