योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: CM चुने जाने के बाद बोले योगी आदित्यनाथ- हम सब मिलकर UP को बनाएंगे उत्तम प्रदेश
I have immense confidence that this new team will leave no stone unturned in making UP Uttam Pradesh. There will be record development.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2017
इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी ट्वीटर हैंडल से योगी आदित्यनाथ को यूपी के नए मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने यूपी के आग की रणनीति को खुलासा करते हुए कई ट्वीट किए हैं. पीएम ने ट्वीट किया कि भारत के भव्य और दिव्य विकास के लिए जितना भी प्रयास होगा वह हम करेंगे.
Our unwavering efforts to create a ‘Bhavya’ & ‘Divya’ Bharat continue. India’s Jan Shakti is powering the rise of a new & transformed India.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2017
भारत की जन शक्ति एक नए परिवर्तन के दौड़ से गुजर रही है. भारत की जन शक्ति का प्यार और हमारे कार्यकर्ता की मेहनत की वजह से ही भाजपा ने 5 राज्यों में से 4 राज्यों में सरकार बनाई है. आगे पीएम मोदी कहते हैं कि हमारा एकमात्र उद्देश्य है विकास.
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बने यूपी के 21 वें मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई राज्यों के सीएम मंच पर मौजूद
With the blessings of people & hardwork of our Karyakartas the BJP has formed governments in 4 out of the 5 states that went to the polls.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2017
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी भारत का सबसे भूक्षेत्र और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. अगर इस क्षेत्र का विकास होता है तो भारत का विकास होता है.
Our sole mission & motive is development. When UP develops, India develops. We want to serve UP’s youth & create opportunities for them.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2017
हम यूपी के युवाओं की सेवा करना चाहते हैं और उनके लिए अवसरों का निर्माण करना चाहते हैं. मेरा पूरा विश्वास है कि इस नई टीम यूपी उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. ऐसा विकास होगा जो एक रिकॉर्ड कायम करेगा.