योगी के शपथ ग्रहण में भी दिखीं मुलायम-अखिलेश की बीच दूरियां, देखें- Video

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Advertisement
योगी के शपथ ग्रहण में भी दिखीं मुलायम-अखिलेश की बीच दूरियां, देखें- Video

Admin

  • March 19, 2017 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. इस खास मौके पर कांशीराम स्मृति उपवन में हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पहुंचे.
 
 
मंच पर मुलायम और पीएम मोदी की मुलाकात एक नहीं बल्कि दो बार हुई. समारोह खत्म होने के बाद पीएम मोदी मंच पर मौजूद सभी अतिथियों से मिलने गए. इस दौरान अखिलेश थोड़ा आगे निकल गए थे. इसके बाद अमित शाह ने अखिलेश को बुलाया. अखिलेश यादव जब पीएम मोदी के पास आए तो उन्होंने गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया.

 
 
इस दौरान अखिलेश ने पीएम मोदी को यूपी, उत्तराखंड की जीत पर बधाई दी. इस बीच मुलायम सिंह यादव ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की और बधाई दी. पीएम मोदी अन्य लोगों से मुलाकात करने लग गए और मुलायम फिर एक बार लौटे और पीएम मोदी के साथ हाथ मिलकर उनसे कान में कुथ बात करने लग गए. 
 
 
पिछले काफी समय से सपा कुनबे में गतिरोध जारी रहा. पिता-पुत्र के बीच मतभेद भी खुलकर सामने आए थे. वहीं इसके उलट आज दोनों के चेहरों पर मुस्कान थी. अखिलेश और मुलायम हाथ हिलाकर जनता का अभिनंदन कर रहे थे. जैसे ही अमित शाह मंच पर पहुंच वे अखिलेश यादव से गर्मजोशी से मिले. यह दृश्य थोड़ा अलग ही था क्योंकि कुछ दिन पहले तक अमित शाह और अखिलेश यादव एक-दूसरे के खिलाफ कड़वे बोल बोल रहे थे.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.

Tags

Advertisement