रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म हो चुका है. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं.
इससे पहले चौथे दिन भारत ने नौ विकेट खोकर 603 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 152 रनों की बढ़त भी बना ली. दूसरी पारी में मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 17 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया. डेविड वार्नर (14) को रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर बोल्ड किया.
इसके बाद जल्द ही 23 रनों के स्कोर को जडेजा ने टीम को दूसरी सफलता भी दिला दी. दूसरे विकेट के रूप में जडेजा ने नैथन लियोन को (2) बोल्ड किया. फिलहाल मैदान पर मैट रेनशॉ (7) बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल टीम इंडिया से 127 रनों से पीछे है.
शानदार दोहरा शतक
इससे पहले भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 360 रन बना लिए थे. चौथे दिन 360 रनों से आगे खेलने आई टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक ठोक डाला. पुजारा ने 202 रनों की पारी खेली. सातवें विकेट के रूप में पुजारा का ही विकेट गिरा. पुजारा को लियोन ने अपनी गेंद पर मैक्सवैल के हाथों कैच आउट कराया.
मजबूत साझेदारी
वहीं चौथे दिन पुजारा का ऋदिमान साहा ने भी भरपूर साथ दिया. पुजारा और साहा के बीच सातवें विकेट लिए के लिए 199 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. पुजारा ने जहां चौथे दिन दोहरा शतक ठोका वहीं साहा ने शतकीय पारी खेली. आठवें विकेट के रूप में साहा 117 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. साहा को कीफ की गेंद पर मैक्सवैल ने कैच आउट किया.
इसके बाद भारत को उमेश यादव के रूप में नौवां झटका लगा. उमेश 16 रन बनाकर कीफ के गेंद पर वार्नर को कैच थमा बैठे. वहीं दूसरे छोर पर जमे जडेजा ने इस दौरान अर्धशतक लगा डाला. इसके बाद रवींद्र जडेजा 54 रन और ईशांत शर्मा शून्य पर नाबाद रहे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 451 रन बनाए थे.