ओरछा में कांस्टेबल की मौत, व्यापमं घोटाले से कनेक्शन का शक

टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक पुलिस कांस्टेबल (आरक्षक) रमाकांत शर्मा का शव उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटका पाया गया. पुलिस रमाकांत की मौत को व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला मामले से जुड़ा मानने से इंकार कर रही है. पुलिस अधीक्षक निमिश अग्रवाल ने बताया, ‘बताया जा रहा है कि रमाकांत […]

Advertisement
ओरछा में कांस्टेबल की मौत, व्यापमं घोटाले से कनेक्शन का शक

Admin

  • July 7, 2015 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक पुलिस कांस्टेबल (आरक्षक) रमाकांत शर्मा का शव उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटका पाया गया. पुलिस रमाकांत की मौत को व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाला मामले से जुड़ा मानने से इंकार कर रही है.

पुलिस अधीक्षक निमिश अग्रवाल ने बताया, ‘बताया जा रहा है कि रमाकांत को शराब की लत थी. कोई सुसाइड नोट पुलिस के हाथ नहीं लगा है. रमाकांत का व्यापमं मामले से कोई लेना देना नही है.’ पुलिस को रमाकांत के आवास से कोई सुसाइड भी नहीं मिला है. रमाकांत के परिजन रविवार शाम से उनके मोबाइल पर संपर्क कर रहे थे, लेकिन बात नहीं हो पा रही थी, जिसके बाद परिजनों ने थाना प्रभारी दिलीप यादव को फोन किया. यादव ने एक अन्य कांस्टेबल को शर्मा के घर भेजा तो उनका शव पंखे से लटकता मिला. 

राज्य में इन दिनों व्यापमं घोटाला सुर्खियों में है और इस मामले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. रमाकांत की मौत को भी इसी कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि रमाकांत से विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) ने पूछताछ की थी. 

IANS

Tags

Advertisement